बालों की समस्याएं दूर करने के लिए, कमल की पंखुड़ियों से बनाएं ये खास पाउडर : Balo Ki Samasya Dur Karne Ke Liye Kamal Ki Pankhudi Ka Powder

बालों की समस्याएं दूर करने के लिए, कमल की पंखुड़ियों से बनाएं ये खास पाउडर (फोटो - sportskeeda hindi)
बालों की समस्याएं दूर करने के लिए, कमल की पंखुड़ियों से बनाएं ये खास पाउडर (फोटो - sportskeeda hindi)

कमल की पंखुड़ी देखने में ज‍ितनी खूबसूरत होती है उतने ही इसके गुण भी हैं। कमल की पंखुड़ियों से बने पाउडर का इस्‍तेमाल बालों की कई समस्‍याओं को दूर करने के ल‍िए क‍िया जाता है। बता दें कमल की पंखुड़ी से बने पाउडर से आप स्‍क‍िन की कई समस्‍याओं को दूर कर सकते हैं। जानते हैं कमल की पंखुड़ी के पाउडर के फायदे।

कमल की पंखुड़ी से बना पाउडर बालों के ल‍िए क्‍यों है फायदेमंद? (Benefits of lotus petal powder for hair)

1 . कमल की पंखुड़ियों का पाउडर स्‍कैल्‍प में खुजली की समस्‍या को दूर करता है।

2 . गंजेपन की समस्‍या को दूर करने के लिए कमल की पंखुड़ियों का पाउडर मदद करता है।

3 . यह पाउडर बाल झड़ने और टूटने की समस्‍या को रोकता है।

4 . यह बालों में वॉल्‍यूम एड करता है, बालों को शाइनी बनाता है।

5 . कमल की पंखुड़ी से बना पाउडर बालों को मुलायम बनाता है और नैचुरल कंडीशनर का काम करता है।

कमल की पंंखुडी से बनने वाले पाउडर का इस्‍तेमाल (How to use lotus petal powder for hair)

1 . कमल की पंखुड़ियों के पाउडर को दही के साथ म‍िलाकर बालों पर लगा लें और फिर 20 म‍िनट बाद बालों को शैम्‍पू से धो लें।

2 . अगर बालों में खुजली की समस्‍या को दूर करना है तो ऐसे में आप कमल की पंखुड़ियों का पाउडर में नींबू का रस और व‍िनेगर म‍िला लें और बालों पर लगाकर आधे घंटे बाद बालों को धो लें।

3 . कमल की पंखुड़ियों से बना पाउडर पानी में म‍िलाकर बालों पर एप्‍लाई कर सकते हैं या एलोवेरा जेल के साथ म‍िलाकर लगाने पर ये कंडीनर की तरह काम करता है।

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है। यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है। अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें। स्पोर्ट्सकीड़ा हिंदी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है।

Edited by Naina Chauhan