Create

चेहरे पर बेसन और दूध लगाने के फायदे-Chehre Par Besan Aur Dudh Lagane Ke Fayde

चेहरे पर बेसन और दूध लगाने के फायदे(फोटो-Sportskeeda hindi)
चेहरे पर बेसन और दूध लगाने के फायदे(फोटो-Sportskeeda hindi)

जितना जरूरी स्वास्थ्य का ध्यान रखना होता, उतना ही जरूरी स्किन (SKin) की देखभाल करना भी होता है। स्किन की देखभाल न करने की वजह से स्किन संबंधी कई परेशानियों का सामना करना पड़ता है। स्किन की देखभाल सही तरह से न करने की वजह से स्किन डेड (Dead Skin) हो जाती है। जिसकी वजह से त्वचा बेजान लगने लगती है। लेकिन चिंता करने की बात नहीं है, त्वचा में जान डालने के लिए आप बेसन (Besan) और दूध (Dudh) का इस्तेमाल कर सकते हैं। बेसन और दूध दोनों ही स्किन के लिए काफी फायदेमंद माना जाता है। अगर इन दोनों का पेस्ट बनाकर आप अपने चेहरे पर लगाते हैं, तो इससे त्वचा पर ग्लो आता है। साथ ही स्किन संबंधी कई परेशानी भी दूर होती है। जानिए चेहरे पर बेसन और दूध लगाने के क्या-क्या फायदे होते हैं।

इस तरह लगाएं फेस पैक

बेसन और दूध के फेस पैक को तैयार करने के लिए बेसन में थोड़ा सा कच्चा दूध और हल्दी मिला लेना चाहिए। फिर इस पैक को अच्छी तरह से पूरे चेहरे पर लगाना चाहिए। जब फेस पैक अच्छी तरह से सूख जाएं, तो गुनगुने पानी से मुंह धो लेना चाहिए।

चेहरे पर बेसन और दूध लगाने के फायदे (Chehre Par Besan Aur Dudh Lagane Ke Fayde In Hindi)

ड्राई स्किन वालों के लिए लाभदायक

मौसम बदलने की वजह से या प्रदूषण की वजह से ज्यादातर लोगों की स्किन ड्राई (Dry Skin) हो जाती है। लेकिन अगर आप बेसन और दूध के फेस पैक का इस्तेमाल करते हैं, तो इससे स्किन पर नमी बनी रहती है। इसके लिए हफ्ते में 2 बार इसे पैक को चेहरे पर लगाना चाहिए।

पिंपल्स की शिकायत होती है दूर

आजकल ज्यादातर लोगों में पिंपल्स (Pimples) की शिकायत देखने को मिलती है। लेकिन अगर आप इस फेस पैक को चेहरे पर लगाते हैं, तो इससे पिंपल्स की शिकायत से छुटकारा मिल जाता है। इसके लिए हफ्ते में दो दिन इस पैक का इस्तेमाल करना चाहिए।

ऑयली स्किन वालों के लिए फायदेमंद

ऑयली स्किन (Oily Skin) वालों के लिए बेसन का यह फेस पैक काफी फायदेमंद माना जाता है। क्योंकि इस पैक को लगाने से स्किन में मौजूद अधिक तेल से छुटकारा मिल जाता हैं। इसलिए जिन लोगों की स्किन ऑयली होती है, उनको इस पैक का इस्तेमाल करना चाहिए।

स्किन पर आता है ग्लो

बेसन और दूध के फेस पैक को लगाने से स्किन पर ग्लो (Glowing SKin) आता है। इसके लिए हफ्ते में 1-2 बार इस पैक को लगाना चाहिए।

दाग धब्बों की शिकायत होती है दूर

अगर किसी को चेहरे पर दाग धब्बों की शिकायत है, तो उसे बेसन और दूध के फेस पैक को चेहरे पर लगाना चाहिए। इससे चेहरे के दाग धब्बे की शिकायत से छुटकारा मिल जाता है।

झुर्रियों की शिकायत होती है दूर

झुर्रियों (Wrinkles) की शिकायत को दूर करने में बेसन और दूध का फेस पैक काफी मददगार साबित होता है। इसलिए अगर किसी को झुर्रियों की शिकायत हो, तो उसे इस पैक को चेहरे पर लगाना चाहिए।

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है। यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है। अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें। स्पोर्ट्सकीड़ा हिंदी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है।

Edited by Rakshita Srivastava
Be the first one to comment