शरीर के किसी भाग को क्षति पहुंचना, चोट लगना कहलाता है। जिसके कारण त्वचा या शरीर के अन्य ऊतकों को नुक्सान होता है। एक्सीडेंट, गिरने, टकराने से या अन्य कई कारणों से आपको चोट लग सकती है। चोट के कई प्रकार हो सकती हैं, जैसे कट लगना, खरोंच, जलना, निल पड़ना या फ्रैक्चर आदि होना। छोटी-मोती चोट के लिए आमतौर पर किसी चिकित्सा की आवश्यकता नहीं होती लेकिन ज़्यादा चोट लगने पर डॉक्टर के पास जाने और सर्जरी तक की आवश्यकता हो सकती है। इस लेख में आप छोटी-मोती चोट के दर्द के लिए उपचार बताए गए हैं।
चोट के दर्द का घरेलू उपचार : Home Remedies To Reduce Pain By Injury In Hindi
खरोंच या घाव लगने पर (जब खून ना बह रहा हो)
- चार भाग नारियल की गिरी में एक भाग पीसी हुई हल्दी मिलकार पोटली बनाए और गरम-गरम सेक लगाए।
- सेंधानमक तथा बुरा मिलाकर फंकी लेने से चोट की पीड़ा मिट जाती है।
बहता खून रुकने पर
- बर्फ या पानी की पट्टी बढ़ने से खून बहना बंद हो जाता है।
- गेंदे के फूल या पत्तियों को पीसकर बाँधने से चोट का खून बहना बंद हो जाता है।
सूजन दूर करने के लिए
- अफीम और अंडे की सफेदी मिलाकर लेप लगाने से हर तरह की सूजन मिट जाती है।
- अनार का छिलका और छुहारा को एक साथ पीसकर लेप करने से सूजन ठीक हो जाती है।
- तारपीन के तेल की मालिश करने से चोट में आराम मिलता है तथा सूजन दूर होती है।
- हल्दी और चुना पीसकर लेप लगाने से चोट का दर्द मिट जाता है।
- सहजन के पत्ते और तेल बराबर मात्रा में लेकर पीस लें इस मिश्रण को लगाने से आराम मिलेगा और पीड़ा दूर हो जाएगी।
चोट की आयुर्वेदिक दवा
- चोट व मोच को ठीक करने के लिए तुलसी के पत्ते लें और उसे पीस लें। अब इन पत्तियों के लेप को अपनी चोट व मोच पर लगा लें। इस लेप का प्रयोग करने से घाव जल्दी ही ठीक हो जाएगा तथा मोच भी ठीक हो जाएगी।
- मोच से जल्दी राहत पाने के लिए सरसों के तेल को मोच वाले स्थान पर लगा लें और इस पर हल्दी का पाउडर छिडक लें। हल्दी को छिडकने के बाद मोच को तौलिए से ढक दें। अब एक पोटली लें और उसमे नमक डाल लें और इसे बांध लें। अब इस पोटली को तवे पर गर्म करके तौलिए के उपर से गर्माहट सहन करने लायक सिकाई कर लें इससे आपकी मोच ठीक हो जाएगी।
अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है। यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है। अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें। स्पोर्ट्सकीड़ा हिंदी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है।