भारत सरकार की 1 मई से होने वाली कोविड वैक्सीनेशन ड्राइव का हिस्सा आप ऐसे बन सकते हैं

फोटो: Gadgets 360
फोटो: Gadgets 360

भारत सरकार ने अपने देश के उन सभी नागरिकों के लिए वैक्सीनेशन ड्राइव 1 मई से शुरू करने का निर्णय लिया है जिनकी उम्र 18 वर्ष से ऊपर है। ये एक सराहनीय कदम है और इसके लिए रेजिस्ट्रेशन भी शुरू हो चुका है जिसके लिए आपको बस कुछ आसान से काम करने होंगे।

ये भी पढ़ें: मसूर की दाल खाने के फायदे: masoor ki daal khane ke fayde

इन कदमों को उठाने के बाद आपको अपनी सेहत का ध्यान रखना होगा और उससे पहले भी आपको 'दो गज की दूरी और मास्क है जरूरी' वाली लाइन का सख्ती से पालन करना होगा। ये इसलिए जरूरी है क्योंकि आप और हम मिलकर ही इस वायरस को फैलने से रोक सकते हैं।

ये भी पढ़ें: वृद्धिवाधिका वटी के फायदे: vridhivadhika vati ke fayde

वैक्सीनेशन के लिए रेजिस्ट्रेशन कैसे करें

कोविन पोर्टल के माध्यम से

(1) सबसे पहले https://www.cowin.gov.in/home पर जाएं और वहां रजिस्टर / साइन अप वाले लिंक पर क्लिक करें।

(2) इसके बाद अपने मोबाइल नंबर को डालें और अपने मोबाइल नंबर पर आए ओटीपी को वेबसाइट में दी गई जगह पर एंटर करके वेरीफाई पर क्लिक करें।

(3) इसके बाद आपसे आपकी जानकारी के बारे में पूछा जाएगा जिसको भरने के साथ साथ ये भी ध्यान रखें कि आपको वही आईडी प्रूफ अपनी वैक्सीनेशन के दिन भी ले जानी है।

(4) रजिस्टर पर क्लिक करते ही आपको अपॉइंटमेंट के लिए एक दिन चुनने का अवसर प्राप्त होगा। वहाँ पर अपनी उपलब्धता के अनुसार दिन चुनें और शेड्यूल पर क्लिक करें।

(5) इसके बाद आपसे आपका पिन कोड पूछा जाएगा जिसको डालते ही वो आपके आसपास के वैक्सीनेशन सेंटर की जानकारी आपको दे देगा।

(6) अपनी उपलब्धता के अनुसार दिन एवं समय चुनें और कन्फर्म पर क्लिक करके अपनी अपॉइंटमेंट को कन्फर्म कर लें।

आप इसी प्रक्रिया को आरोग्य सेतु एप से भी कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें: गोरख मुंडी के फायदे: gorakh mundi ke fayde