आपके शरीर में है आयरन की कमी? तो आज ही आजमायें ये घरेलू उपचार. जानिए क्या और कैसे? 

Do you have iron deficiency in your body? So try these home remedies today. Know what and how?
आपके शरीर में है आयरन की कमी? तो आज ही आजमायें ये घरेलू उपचार. जानिए क्या और कैसे?

शरीर में आयरन की कमी से हम क्या समझें?

हमारे शरीर को सुचारू ढंग से काम करने के लिए मिनरल्स की जरूरत होती है। इन्हीं जरूरी मिनरल्स में से एक है आयरन (Iron)। शरीर को आयरन की जरूरत होती है। ये शरीर में हीमोग्लोबिन (Haemoglobin) बनाने में मदद करता है। बता दें कि हीमोग्लोबिन खून की कोशिकाओं में मौजूद लौह युक्त प्रोटीन होता है। ये हमारे पूरे शरीर में ऑक्सीजन को पहुंचाने का काम करता है। यह फेफड़ों से ऑक्सीजन को लेता है और खून के जरिए शरीर के हर भाग तक इसे पहुंचाता है।

शरीर में आयरन की कमी
शरीर में आयरन की कमी

क्या होता है आयरन की कमी से और इसके क्या हैं लक्षण ?

वहीं अगर शरीर में आयरन की कमी हो जाए तो ये कई तरह की बीमारियों का कारण भी बन जाता है। शरीर में आयरन की कमी के कारण दर्द, सीने में जलन, थकान, मांसपेशियों की कमजोरी, त्वचा का रंग बदलना, अधिक ठंड लगना, पैरों के तलवे और हथेली ठंडी पड़ना जैसी तमाम तरह की समस्याएं होती है। ऐसे में इसे दूर करने के लिए लोग कई तरह की दवाओं का सेवन करते हैं। लेकिन आज हम आपको कुछ घरेलू नुस्खे के बारे में बताने जा रहे हैं जिससे आप अपने शरीर में आयरन की कमी को दूर कर सकते हैं।

आयरन की कमी दूर करने के घरेलू उपचार में शामिल है हरी सब्जियां

अगर आपके शरीर में आयरन की कमी हो गई है तो अपने आहार में हरी सब्जियों को जरूर शामिल करें। हरी सब्जियों में आप ब्रॉकली, पालक, केला, टर्पिन ग्रीन्स, कॉलर्ड, एसपारागर, मशरूम खा सकते हैं। यदि आयरन की कमी हो जाये तो व्यक्ति एनीमिया (Anemia) का शिकार हो जाता है. आयरन शरीर के लिए बेहद महत्वपूर्ण पोषक तत्व होता है. इसकी कमी होने से व्यक्ति को हमेशा थकान महसूस होती है, शरीर में एनर्जी की कमी हो जाती है. जब शरीर में आयरन कम हो जाता है, तो रेड ब्लड सेल्स का निर्माण सही से नहीं हो पाता है

ये सभी सब्जियां शरीर में आयरन बढ़ाने में मदद करती हैं।

टमाटर का जूस पियें ( Tomato Juice)

शरीर में आयरन की कमी को दूर करने में टमाटर का जूस बहुत कारगर है। ऐसे में रोजाना एक गिलास टमाटर के जूस का सेवन करें।

आयरन की कमी दूर करेंगे फल (Fruits to prevent iron deficiency)

अगर आप आयरन की कमी (Iron deficiency) से जूझ रहे हैं, तो अपने आहार में फलों को शामिल करना ना भूलें। इसके साथ ही साथ ड्राई फ्रूट्स को भी अपनी डाइट में शामिल करें।

नींबू पानी पियें ( Lemon and water)

रोजाना एक गिलास पानी में एक नींबू निचोड़ कर इसमें शहद मिलाकर पीएं। ये शरीर में आयरन की कमी को जल्द दूर करेगा।

चुकन्दर का जूस पीएं (beetroot juice)

youtube-cover

चुकन्दर का जूस भी आयरन की कमी को दूर करने में काफी फायदेमंद माना जाता है। चुकंदर को सलाद के रूप में खाने या चुकंदर का जूस पीने से भी शरीर में आयरन की कमी पूरी होती है।

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है। यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है। अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें। स्पोर्ट्सकीड़ा हिंदी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है।

Edited by वैशाली शर्मा
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications