फिटकरी के औषधीय गुण-Fitkari Ke Aushadhi Gun

फिटकरी के औषधीय गुण (फोटो-Sportskeeda hindi)
फिटकरी के औषधीय गुण (फोटो-Sportskeeda hindi)

फिटकरी (Alum) का इस्तेमाल ज्यादातर लोग दाढ़ी बनाने के लिए करते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि फिटकरी औषधीय गुणों से भरपूर होती है। फिटकरी में एंटी बैक्टीरियल गुण पाए जाते हैं। इसलिए यह स्वास्थ्य (Health) और स्किन (Skin) दोनों के लिए काफी फायदेमंद मानी जाती है। फिटकरी कई बीमारियों से बचाती है। फिटकरी की तासीर गर्म होती है, इसलिए इसका सेवन कम मात्रा में करना चाहिए। जानिए फिटकरी के क्या-क्या फायदे होते हैं।

फिटकरी के औषधीय गुण (Fitkari Ke Aushadhi Gun In Hindi)

दांत होते हैं मजबूत

फिटकरी दांतों के लिए रामबाण मानी जाती है। अगर किसी के दांतो में या मसूड़ों में दर्द की शिकायत हो, तो उसे फिटकरी के पानी से कुल्ला करना चाहिए। फिटकरी के पानी से दांत मजबूत होते हैं।

खांसी में फायदेमंद

फिटकरी का सेवन खांसी में काफी फायदेमंद माना जाता है। अगर किसी को खांसी (Cough) की शिकायत हो, तो उसे फिटकरी का पाउडर बनाकर उसमें शहद मिलाकर सेवन करना चाहिए। इससे खांसी से छुटकारा मिल सकता है।

पिंपल्स और झुर्रियों की शिकायत होती है दूर

फिटकरी स्किन संबंधी सभी बीमारियों में फायदेमंद मानी जाती है। अगर किसी को पिंपल्स (Pimples) या फिर झुर्रियों (wrinkles) की शिकायत होती है, तो उनको फिटकरी के पानी से मुंह धोना चाहिए या फिर फिटकरी को पानी में भिगोकर उससे मसाज करना चाहिए। ऐसा करने से चेहरे पर ग्लो भी आता है।

फटी एड़ियों के लिए फायदेमंद

फिटकरी फटी एड़ियों के लिए लाभदायक साबित होती है। अगर किसी की एड़ियां फट (Cracked heels) गई हो, तो उसे नारियल तेल में फिटकरी मिलाकर एड़ी पर लगाना चाहिए। इससे एड़ी मुलायम होती है।

बालों के लिए फायदेमंद

फिटकरी बालों के लिए भी काफी फायदेमंद मानी जाती है। अगर किसी के बालों में रूसी (Dandruff) या जूं (lice) की शिकायत हो, तो उसे फिटकरी के पानी से बाल को धोना चाहिए। फिटकरी के पानी से बाल धोने से रूसी और जूं की समस्या से छुटकारा मिल जाता है।

पानी होता है साफ

गंदे पानी को साफ करने के लिए फिटकरी काफी उपयोगी होती है। फिटकरी से पानी की गदंगी साफ हो जाती है। इसके लिए पानी में चुटकी भर फिटकरी का पाउडर मिला देना चाहिए। इससे पानी में मौजूद बैक्टीरिया मर जाते हैं। इसलिए यह पानी पीने और नहाने दोनों में फायदेमंद साबित होता है।

गले में खराश की शिकायत होती है दूर

अक्सर कर सर्दी-खांसी होने की वजह से गले में खराश की शिकायत हो जाती है। अगर किसी के गले में खराश की शिकायत हो, तो उसे फिटकरी के पानी से गरारा करना चाहिए।

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है। यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है। अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें। स्पोर्ट्सकीड़ा हिंदी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है।