कैविटी से छुटकारा पाने के लिए घरेलू नुस्खे 

कैविटी से छुटकारा पाने के लिए घरेलू नुस्खे  (sportskeeda Hindi)
कैविटी से छुटकारा पाने के लिए घरेलू नुस्खे (sportskeeda Hindi)

दांत में कीड़े लगना या केविटी की दिक्कत हर तीसरे लोगों में देखने को मिलती है। इसकी पीछे का कारण है दांत की सफाई न रखना। इस समस्या से छोटे बच्चे ही नहीं बड़े भी परेशान होते हैं। ब्रश न करना, ब्रश सही तरीके से न करना या खाने के बाद कुल्ला न करने से खाने के अंश दांतों में फंसे रहते हैं। दांतों में कैवेटी की समस्या को दूर करने के लिए आप cavities home remedies घरेलू नुस्खे अपना सकते हैं। जानते हैं इसके बारे में।

youtube-cover

कैविटी से छुटकारा पाने के लिए घरेलु नुस्खे - How To Get Rid Of Cavities home remedies in hindi

नारियल तेल से कुल्ला करें - दातों से कैविटी दूर करने के लिए शुद्ध नारियल तेल (coconut oil) लेकर उसका कुल्ला करें। कोशिश करें आप जितनी देर कुल्ला कर सकें करें, फिर थूक दें। इसके बाद ब्रश कर लें।

मुलेठी की जड़ का उपयोग - मुलेठी की जड़ से ब्रश करने की आदत डालें। इसके बाद कुल्ला करें। ये दांत की समस्या में बेहद कारगर होता है। मुलेठी में प्रभावशाली एंटी-माइक्रोबियल गुण होते हैं।

नीम की दातुन करें - दांत की हर तरह की समस्या को दूर करने के लिए नीम (neem) की दातुन लाभकारी होती है। नीम में एंटी-माइक्रोबियल गुण होते हैं जो कैविटी पैदा करने वाले बैक्टीरिया को दूर करता है।

लौंग के तेल का यूज करें - दांत में कीड़े लगे हों या दर्द हो रहा हो, ऐसे में आप लौंग (clove) के तेल का उपयोग करें। जिस दांत में दर्द हो वहां लौंग के तेल को कॉटन में लगा कर दबा दें। लौंग के तेल में एन-हेक्सेन पाया जाता है जो कैविटी का दुश्मन होता है।

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है। यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है। अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें। स्पोर्ट्सकीड़ा हिंदी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है।

Edited by Naina Chauhan
App download animated image Get the free App now