छोटे बच्चों की त्वचा बहुत ज्यादा नाजुक होने के कारण हम सभी कोशिश करते हैं कि उनको अच्छे से अच्छा लोशन लगाएं। उनकी अच्छे से केयर करें। जिससे बच्चे की त्वचा को किसी भी तरह का नुकसान न हो और जब बच्चा पैदा होता है, उस समय भी उसको जॉन्डिस के खतरे के चलते धूप दिखाई जाती है, जिसके कारण बच्चे की त्वचा का रंग काला पड़ने लगता है। ऐसे में बच्चे की त्वचा को किस तरह से निखारा जाए, इसकी जानकारी के लिए आगे का लेख जरूर पढ़े।
छोटे बच्चों की स्किन को कैसे निखारें, इन उपायों से मिलेगी मदद How to improve the skin of small children, these measures will help in hindi
मलाई और बेसन का उपयोग करें (Use milk cream and besan) - बच्चों की त्वचा को निखारने के लिए आप बेसन में मलाई डालकर लगाएं। इसको लगाने से त्वचा नरम होगी, साथ ही मलाई से त्वचा में रूखापन नहीं होगा और त्वचा में निखार भी आएगा। इसको बनाने के लिए आप 5 बड़े चम्मच बेसन और 2 बड़ी चम्मच मलाई मिला लें। इसका पेस्ट बनाकर साबुन की जगह इसका इस्तेमाल करें।
नहाने के पहले लगाएं कच्चा दूध (Apply raw milk before bath) - बच्चे को नहलाने के करीब 1 घंटे पहले आप कच्चे दूध में गुलाब जल मिलाकर लगाएँ। इससे त्वचा में निखार आने के साथ ही साथ मुलायम भी बनी रहेगी और बच्चे की नाजुक त्वचा में रूखापन नहीं होगा।
एलोवेरा और शहद का उपयोग (Uses of Aloe Vera and Honey) - त्वचा में निखार लाने के लिए आप आप एलोवेरा और शहद की मसाज कर सकते हैं। इससे त्वचा की डेड स्किन निकलेगी और त्वचा मुलायम बनेगी।
नारियल का तेल (Coconut oil) - बच्चे के रंग को निखारने के लिए उपाय नारियल तेल भी है। इसके लिए रोज नारियल तेल से शिशु के शरीर की मालिश करें। यह तेल बच्चे की स्किन के लिए तो फायदेमंद है ही साथ ही इससे बच्चों की मांसपेशियों और हड्डियों को भी मजबूती मिलती है।
ऑलिव ऑयल (olive oil) - ऑलिव ऑयल के उपयोग त्वचा में निखार आता है। त्वचा सॉफ्ट होती है। अगर आप अपने बच्चे की इस तेल से मालिश करेंगे, तो इससे त्वचा में निखार के साथ साथ बच्चे की मांसपेशियां भी मजबूत होंगी।
अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है। यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है। अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें। स्पोर्ट्सकीड़ा हिंदी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है।