कच्चा अदरक खाने के फायदे-Kacha Adrak Khane Ke Fayde

कच्चा अदरक खाने के फायदे(फोटो-Sportskeeda hindi)
कच्चा अदरक खाने के फायदे(फोटो-Sportskeeda hindi)

अदरक (Ginger) सिर्फ चाय के स्वाद को नहीं बढ़ाता है, बल्कि कच्चे अदरक (Raw Ginger) का सेवन स्वास्थ्य के लिए भी काफी फायदेमंद माना जाता है। क्योंकि कच्चे अदरक में कई औषधीय गुण पाए जाते हैं, जो स्वास्थ्य को काफी लाभ पहुंचाते हैं। कच्चे अदरक में प्रचूर मात्रा में विटामिन ए, विटामिन डी, विटामिन ई, मैग्निशियम, आयरन, जिंक, कैल्शियम जैसे तत्व पाए जाते हैं। जिसके सेवन से कई बीमारियां दूर होती है। कच्चे अदरक का सेवन करने से सर्दी-खांसी जैसे वायरल इंफेक्शन से काफी हद तक बचा जा सकता है। जानिए कच्चे अदरक खाने के फायदे क्या-क्या होते हैं।

कच्चा अदरक खाने के फायदे (Kacha Adrak Khane Ke Fayde In Hindi)

पेट के लिए फायदेमंद

कच्चा अदरक पेट के लिए काफी फायदेमंद माना जाता है। अदरक पाचन तंत्र को मजबूत करता है। साथ ही अगर किसी को पेट में दर्द (Stomach pain) या मरोड़ जैसी शिकायत हो, तो उसे कच्चे अदरक का सेवन करना चाहिए।

माइग्रेन दर्द में फायदेमंद

कच्चा अदरक माइग्रेन (Migraine) के दर्द में काफी फायदेमंद माना जाता है। अगर किसी को माइग्रेन की शिकायत हो, तो उसे रोजाना कच्चे अदरक का सेवन करना चाहिए। इससे माइग्रेन के दर्द से छुटकारा मिल जाता है।

कोलेस्ट्रॉल लेवल होता है कम

कच्चा अदरक हार्ट के लिए भी काफी लाभदायक माना जाता है। अदरक के सेवन से कोलेस्ट्रॉल लेवल को कम किया जा सकता है। अगर किसी को कोलेस्ट्रॉल की शिकायत हो, तो उसे रोजाना कच्चे अदरक का सेवन करना चाहिए।

ब्लड प्रेशर होता है कंट्रोल

कच्चा अदरक ब्लड प्रेशर (Blood Pressure) को कंट्रोल करने में मदद करता है। इसलिए अगर किसी को हाई ब्लड प्रेशर की शिकायत हो, तो उसे रोजाना कच्चे अदरक का सेवन करना चाहिए।

शुगर लेवल को करता है नियंत्रित

डायबिटीज के मरीजों के लिए कच्चा अदरक काफी फायदेमंद माना जाता है। कच्चा अदरक ब्लड शुगर की मात्रा को नियंत्रित करता है। इसलिए शुगर के मरीजों को कच्चे अदरक का सेवन करना चाहिए।

वजन होता है कम

कच्चा अदरक बढ़ते हुए वजन को नियंत्रित कर उसे कम करने में मदद करता है। इसलिए अगर किसी को वजन कम करना हो, तो अदरक काफी लाभदायक साबित होता है।

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है। यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है। अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें। स्पोर्ट्सकीड़ा हिंदी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है।

Edited by Rakshita Srivastava