जिन लोगों की ऑयली स्किन होती है। उन लोगों के लिए किसी भी क्रीम या किसी भी तरह का कॉस्मेटिक का इस्तेमाल करना बहुत मुश्किल हो जाता है। ऑयली स्किन बहुत ही ज्यादा सेंसिटिव होती है। इस तरह की त्वचा में चेहरे पर हमेशा तैलीय परत रहती है जिसके कारण चेहरे पर मुंहासे होना बहुत आम बात है। ये मुंहासे बहुत ही पीड़ादायक होते हैं। इन मुहांसो की वजह से चेहरे पर दाग धब्बे पड़ जाते हैं, जो दिखने में बेहद ही खराब लगते हैं। यदि आप भी ऑयली स्किन से जूझ रहें हैं और समझ नहीं आता है कि चेहरे पर क्या लगाना सही होगा और क्या नहीं, तो इस लेख को ध्यान से पढ़ें इसमें हम आपको बताएंगे कि ऑयली स्किन में किस चीज का उपयोग करना चाहिए।
ऑयली स्किन के लिए क्या लगाएं और क्या नहीं, पाएं पूरी जानकारी - Oily Skin Ke Liye Kya Lagaye Aur Kya Nahi, Paye Puri Jankari In Hindi
गुलाब जल (Rose water) - अगर आप अपनी ऑयली स्किन से परेशान हैं और आप चाहते हैं कि आप अपनी स्किन को थोड़ा टाइट करें और इसमें ऑयल कम आए। तो आप रोजाना रात में सोते समय और सुबह उठने के बाद गुलाब जल को रुई में लेकर चेहरे पर लगाएं। इससे आपकी तैलीय त्वचा का तेल कम होने लगेगा। अगर आप गुलाब जल बाजार से नहीं ला सकते, तो इसे घर पर ही बनाएं और इस्तेमाल करें।
एलोवेरा और दही (Aloe Vera and Yogurt) - एलोवेरा के गुणों के बारे में तो सभी जानते हैं। यदि आप एलोवेरा और दही को साथ में मिलाकर लगाएं, तो ये आपकी त्वचा को ग्लोइंग बनाएगा साथ ही पिंपल्स की समस्या को भी कम करेगा और चेहरे पर आने वाले ऑयल से आपको छुटकारा मिलेगा। इसके लिए आप एलोवेरा 2 चम्मच और दही 1 चम्मच मिलाएं और इसको करीब 15 मिनट तक चेहरे पर लगाकर छोड़ दें। फिर इसे धोलें।
बर्फ को लगाएं (Apply ice) - ऑयली स्किन से छुटकारा चाहते हैं, तो बर्फ का उपयोग जरूर करें। बर्फ के उपयोग से चेहरे पर जो तेल आता है कुछ समय बाद आना बंद हो जाएगा। यही नहीं इसके उपयोग से आपकी त्वचा भी टाइट होगी। और बर्फ के उपयोग से चेहरे पर लाली भी आएगी।
मुल्तानी मिट्टी और गुलाब जल (Multani mitti and rose water) - मुल्तानी मिट्टी बाजार में बहुत आसानी से उपलब्ध रहती है। इसके उपयोग से ऑयली स्किन से राहत पा सकते हैं। इसके लिए आपको करना ये होगा कि मुल्तानी मिट्टी में गुलाब जल की 5 से 6 बूंद डालें और इसे चेहरे पर लगाएं। ऐसा करने से आपका चेहरा तो खिलेगा ही साथ ही तैलीय त्वचा से राहत भी मिलेगी।
खीरा, टमाटर, पुदीना का पेस्ट (Cucumber, tomato, mint paste ) - खीरा और टमाटर और पुदीने को पीसकर चेहरे पर उसका पेस्ट लगाने से चेहरे में शाइन आती है। इससे चेहरे को ठंडक भी मिलती है साथ ही स्किन ग्लोइंग बनती है।
लेमन ऑयल (Lemon oil) - भले ही नाम इसका लेमन ऑयल है। लेकिन ऑयल से इसका कोई नाता नहीं है। चेहरे पर इसको लगाने से आपकी स्किन तेल छोड़ना बंद कर देगी। इसको आप बाहर निकलने के एक घंटे पहले लगाएं। अगर आप इसे लगाकर तुरंत बाहर निकल जाएगी, तो चेहरा काला पड़ सकता है।
ऑयली स्किन पर क्या नहीं लगाना चाहिए -
ऑयली स्किन बहुत ही सेंसेटिव होती है। ऐसे में अगर आप इस पर तेल वाली क्रीम का उपयोग करेंगे, तो ये आपकी त्वचा को और ज्यादा तैलीय बना देगी।
ऑयली स्किन पर ज्यादा मेकअप स्किन को खराब कर सकता है। इसके लिए आप कम से कम सिर्फ जरूरत पड़ने पर ही मेकअप का उपयोग करें।
अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है। यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है। अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें। स्पोर्ट्सकीड़ा हिंदी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है।