पलकों में खुजली क्यों होती है? जानें इसके लक्षण, कारण और बचाव के उपाय : Palko Me Khujli Kyu Hoti Hai

पलकों में खुजली क्यों होती है? जानें इसके लक्षण, कारण और बचाव के उपाय (फोटो - sportskeeda hindi)
पलकों में खुजली क्यों होती है? जानें इसके लक्षण, कारण और बचाव के उपाय (फोटो - sportskeeda hindi)

पलकों में खुजली होने के कई कारण हो सकते हैं। जैसे कि एलर्जी, संक्रमण, सूजन और नींद की कमी के कारण पलकों में खुजली (palko me khujli hona In Hindi) हो सकती है। पलकों पर खुजली (Itching Eyelids) होने पर आंखों पर रेडनेस, जलन, गांठ और सूजन जैसे लक्षण दिखाई दे सकते हैं। जानते हैं आंखों की पलकों में खुजली क्यों होती है?

पलकों में खुजली के लक्षण (Itching Eyelids Symptoms)

1 . आंखों में जलन होने की वजह से

2 . आंखों से पानी निकलना

3 . आंखें लाल होना

4 . चेहरे पर सूजन की समस्या

पलकों में खुजली के कारण - (Itching Eyelids Reasons )

1 . ब्लेफेराइटिस यानी पलक मार्जिन की सूजन (inflammation of eyelid margin)

2 . सर्दी या वायरल श्वसन संक्रमण (viral respiratory infection)

3 . नेत्रश्लेष्मलाशोथ यानी आंख की सतह की सूजन (inflammation of the eye surface)

4 .हे फीवर (Hay fever) या जानवरों की रूसी, धूल, सौंदर्य प्रसाधन या पराग से एलर्जी रिएक्शन

5 . मेकअप या स्किन केयर प्रोडक्ट से एलर्जी रिएक्शन होने से

पलकों की खुजली से बचाव के उपाय (Itching Eyelids Prevention)

1 . ठंडे कंप्रेस (cool compresses) के उपयोग से खुजली को कम किया जा सकता है।

2 . आंखों को बार-बार पानी से धोते रहें।

3 . आंखों को रगड़ने से बचें।

4 . बार-बार आंखों पर हाथ लगाने से बचें। इससे आंखों पर एलर्जिक रिएक्शन (allergic reaction symptoms) हो सकता है।

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है। यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है। अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें। स्पोर्ट्सकीड़ा हिंदी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है।

Edited by Naina Chauhan
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications