पेट की गैस को जड़ से खत्म करने के उपाय: Pet ki gas ko jad se khatam karne ke upaay

फोटो: हेल्थ अनबॉक्स
फोटो: हेल्थ अनबॉक्स

पेट में गैस होने पर आपके लिए कोई भी काम करना मुश्किल होता है। ऐसी स्थिति में कोई भी काम करना आसान नहीं है और आपको पेट में ना सिर्फ अजीब सा दर्द होता है बल्कि शरीर के अंदर एक अजब सी परेशानी होती है जिसकी वजह से आप हर समय अस्थिर सा महसूस करते हैं। पेट में गैस होना एक नार्मल प्रक्रिया है लेकिन जरूरत से ज्यादा गैस होना किसी भी प्रकार से सही नहीं है।

ये भी पढ़ें: lahsun khane ke fayde: लहसुन खाने के फायदे

हम सब चूँकि खाने के शौकीन हैं इसलिए खाने की कोशिश में कई बार ऐसे भोजन भी कर लेते हैं जो हमें परेशानी में ले आते हैं। ऐसे भोजन आपके शरीर में गैस बनाते हैं। यदि आप ये सोच रहे हैं कि गैस रिलीज करना क्या सही है या नहीं तो आपको बताते चलें कि गैस रिलीज करना एक नार्मल प्रक्रिया है और आपको इसकी वजह से कोई परेशानी नहीं होती है।

ये भी पढ़ें: benefits of walking for good mental Health: सुबह-शाम इसलिए चलना चाहिए पैदल

पेट में गैस बनना एक नार्मल प्रक्रिया है लेकिन जरूरत से ज्यादा गैस बनना सेहत के लिए हानिकारक है। ऐसे में कई लोग गैस को एक परेशानी की तरह से देखते हैं लेकिन ये जान लेना जरूरी है कि एक नियमित मात्रा में कोई भी चीज बुरी नहीं है। अगर आप खाना खाएंगे और उसपर पेट में मौजूद एसिड अपना काम करेंगे तो गैस रिलीज होगी। यदि ये गैस ना बने तो आपका खाना नहीं पचेगा लेकिन अधिक गैस एक परेशानी है।

ये भी पढ़ें: सर के बाल की लंबाई को बढ़ाने के लिए इनको अपने खानपान का हिस्सा बनाएं

पेट की गैस को जड़ से खत्म करने के उपाय

पेट की गैस को खत्म करने के लिए इन चीजों का सेवन करें:

नींबू एवं अदरक: नींबू का रस एवं अदरक का एक टुकड़ा ले लें और इसमें काला नमक मिलाएं। इसको खाने के बाद खाने से आप अपनी पाचन शक्ति को बेहतर कर लेते हैं और साथ ही गैस की समस्या से आराम मिलता है।

अजवाइन - अजवाइन के चूरे को गर्म पानी के साथ खाने से आपको गैस एवं बदहजमी से आराम मिलता है। गर्मी के मौसम में बदहजमी होना एक आम बात है लेकिन अजवाइन आपको इस परेशानी से आराम दिलाती है।

हरड़ - छोटी हरड़ को खाने के बाद मुँह में रख लें और इसके रस का सेवन करें। इससे आपको गैस में बहुत आराम मिलती है।

बुकनू - अगर आप उत्तर भारत से हैं तो आपने बुकनू का नाम जरूर सुना होगा। ये कई ऐसे तत्वों को मिलाकर बनाई जाती है जिससे आपका पाचन ठीक होता है।