हल्की सर्दी की शुरुआत हो चुकी है। इस हल्की सर्दी की शुरूआत में ही लोगों के होंठ (Lips) फटने शुरू हो गए हैं। सर्दी में लोगों के होंठ काफी रूखे हो जाते हैं और कई बार काफी डार्क भी हो जाते हैं। ऐसे में अक्सर लोग होंठों को फटने से बचने के लिए बाजार में मिलने वाले प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन कई बार इन प्रोडक्ट्स के इस्तेमाल से भी होंठों पर कोई असर नहीं होता है। ऐसे में होंठों को गुलाबी और मुलायम बनाने के लिए घर में मौजूद चीजों का इस्तेमाल किया जा सकता हैं। तो आइए जानते हैं सर्दी की शुरुआत में होंठों को फटने से कैसे बचाएं।
सर्दी में फटने लगे हैं होंठ, तो लगाएं ये 5 चीजें जिनसे होंठ बनेंगे मुलायम और गुलाबी : Remedies For Soft Lips At The Start Of Winter Season
चुकंदर का रस -
चुकंदर का उपयोग शरीर के लिए फायदेमंद तो होता ही है, उसके साथ होंठों पर इसे लगाने से कई समस्याओं से राहत मिलती है। इसका इस्तेमाल करने के लिए चुकंदर को कद्दूकस करके रस निकालें। अब इस रस को होंठों पर 15 मिनट के लिए लगा के रखें।
नारियल का तेल -
नारियल के तेल होंठों का सूखापन ठीक करता है। इसमें मौजूद विटामिन ई और एंटीऑक्सीडेंट्स होंठों को माश्चराइज करने के साथ होंठों को फटने से भी बचाते हैं।
एलोवेरा -
एलोवेरा की मदद से सर्दी की शुरुआत में ही होंठों को फटने से बचाया जा सकता है। इसमें मौजूद एंटी-बैक्टीरियल, एंटीवायरल और एंटीसेप्टिक गुण होंठों को लंबे समय तक हाइड्रेट रखने के साथ गुलाबी भी बनाते हैं।
शहद -
शहद होंठों के लिए बहुत फायदेमंद माना जाता है। इसमें मौजूद एंटीबैक्टीरियल गुण होंठों को माश्चचर देने के साथ फटने से बचाते हैं।
मलाई -
मलाई का उपयोग हर घर में किया जाता है। यह होंठों को पोषण देने के साथ फटे होंठों से राहत देती है। इसको होंठों पर रात को लगाकर सो जाएं।
अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है। यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है। अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें। स्पोर्ट्सकीड़ा हिंदी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है।