श्वासारि वटी के फायदे: Swasari Vati ke Fayde

फोटो- patanjaliayurved
फोटो- patanjaliayurved

देश भर में कोरोना के डर से लोग अपनी रोग प्रतिरोधक क्षमता (immunity) को बढ़ाने के लिए तरह तरह के तरीके अपना रहे हैं। श्वासारि वटी एक आयुर्वेदिक औषधि है, जो फेफड़ों की रोग प्रतिरोधक क्षमता जिससे सर्दी, खांसी, जुकाम, कफ, गले की खराश, छाती में दर्द और सांस लेने में परेशानियों को दूर करता है को बढ़ाता है।

इसे भी पढ़ें: मुलेठी किस रोग की दवा है: Mulethi Kis Rog Ki Dava Hai

श्वासरि वटी के फायदे-

हमारे आस पास कई तरह की आयुर्वेदिक दवा होती है, उनमें से एक श्वासरि वटी भी है। इसके इस्तेमाल से कई फायदे होते हैं जैसे कि सर्दी जुखाम होने पर इससे राहत मिलती है। अगर किसी को पुरानी खांसी है तो श्वासरि वटी के इस्तेमाल से लाभ मिलता है। इसके साथ ही यदि किसी को अस्थमा की समस्या है, वो भी इस दवा का प्रयोग कर सकते है। वहीं टी.बी के रोगियों के साथ हीं Respiratory Disorder के मरीजों के लिए भी श्वासरि वटी का सेवन लाभदायक होता है।

श्वासरि वटी का प्रयोग कैसे करें-

श्वासरि वटी का प्रयोग आप गर्म पानी या गर्म दूध के साथ सेवन करना फायदेमंद होता है। अगर आप इसका सेवन गर्म पानी के साथ करते हैं तो इसका परिणाम बेहतर मिलेगा। बड़े लोग प्रतिदिन 2 गोली का सेवन कर सकते हैं और 5 से 15 वर्ष के बच्चे प्रतिदिन 1 गोली का सेवन कर सकते हैं।

इसे भी पढ़ें: मुलेठी के नुकसान: Mulethi Ke Nuksan

श्वासरि वटी लेने के लिए रखें कुछ सावधानियां-

वैसे तो श्वासरि वटी के सेवन से कोई नुकसान तो नहीं देखा गया, लेकिन अगर किसी को इस दवा को लेने पर कोई दिक्कत महसूस हो तो इसका सेवन ना करें। वहीं जो लोग श्वासरि वटी का सेवन कर रहे हैं उन्हें धूम्रपान और शराब आदि का सेवन करने से बचें। इसके साथ ही दवाई के साथ आपको 8 घंटे की नींद भी जरूर लेनी है। साथ ही पूरे दिन भर में 8 से 10 गिलास पानी रोजाना जरूर पिए।

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है। यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है। अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें। स्पोर्ट्सकीड़ा हिंदी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है।

इसे भी पढ़ें: हाई ब्लड प्रेशर में अंडा खाना चाहिए या नहीं: High Blood Pressure Mein Anda Khana Chahie Ki Nahin

Edited by Naina Chauhan