मलेरिया मच्छर के काटने से होने वाली एक गंभीर बीमारी है। ये एनाफिलीज मादा मच्छर के काटने से होता है। इस प्रजाति के मच्छर बारिश के मौसम में अधिक होते हैं। क्योंकि, बारिश का पानी अधिक दिनों तक जमा होने की वजह से दूषित हो जाता है और यहीं इसी प्रजाति के मच्छर की उत्पत्ति होती है। मलेरिया में व्यक्ति को बुखार और सिर दर्द आना शुरू हो जाता है। इसमें बुखार कम और बढ़ता रहता है। आज हम बात करेंगे मलेरिया के लक्षण (Malaria Symptoms Prevention and Home Remedies) के बारे में और इसके उपचार के बारे में।
मलेरिया के लक्षण - Symptoms of Malaria in Hindi
1- लगातार बुखार रहना
2- ज्यादा पसीना आना
3- शरीर में कमजोरी आना और दर्द रहना
4- सिरदर्द
5- ज्यादा ठंड लगना
मलेरिया के घरेलू उपचार Home Remedies of Malaria in Hindi
मलेरिया और डेंगू के इलाज के लिए गिलोय अमृत मानी जाती है। गिलोय की गोली या काढ़ा बनाकर दिन में 3-4 बार सेवन करने से काफी आराम मिलता है। गिलोय, तुलसी, काली मिर्च और पपीते के पत्तों को उबालकर या रात में मिट्टी के बर्तन में भिगोकर सुबह छानकर पीने से बुखार में राहत मिलता है।
मलेरिया में विटामिन सी और बहुत सारे पोषक तत्वों की जरूरत होती है। ऐसे में अमरूद का सेवन करना काफी फायदेमंद साबित हो सकता है।
तुलसी के 8 से 10 पत्ते और 7 से 8 काली मिर्च को पीसकर शहद के साथ सुबह-शाम लेने से बुखार में कमी आती है।
नींबू में काली मिर्च और सेंधा नमक या सेब पर काली मिर्च और सेंधा नमक छिड़क कर खाने से लाभ मिलता है।
मलेरिया में तरल पदार्थों के अलावा खिचड़ी, दलिया, साबूदाना जैसे हल्के और पोषक तत्वों से भरपूर आहार देना चाहिए।
मलेरिया के बचाव के तरीके Malaria Prevention Tips in Hindi
पानी जमा न होने दें, यहीं से मच्छर पनपते हैं।
टूटे गमले, टायर, कूलर आदि में पानी जमा न होने दें
लैवेंडर तेल को साइट्रोनला और नीलगिरी के तेलों के साथ मिलाकर स्प्रे के रूप में इस्तेमाल करें।
मच्छरों से लड़ने के लिए अजवाइन या कैरम के बीज का इस्तेमाल करें।
सरसों के तेल में मुट्ठीभर अजवाइन के बीज मिलाएं। अजवाइन और सरसों की तेज़ सुगंध मच्छरों को दूर रखने में मदद करेगी।
गेंदे के फूल के पौधे को अपने घर में लगाएं। गेंदे के फूलों की खुशबू से घर सुंगध से भरा रहेगा साथ ही मच्छर भी नहीं आएंगे।
लहसुन की कुछ कलियां क्रश करें और इसे थोड़ी देर तक पानी में उबालें। इसमें अपने घर के चारों ओर स्प्रे कर दें। लहसुन की गंध को मच्छर सहन नहीं कर पाते। इसमें लार्विसाइड गुण होते हैं, जिन्हें मच्छरों को दूर रखने के लिए रखा जा सकता है।
अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है। यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है। अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें। स्पोर्ट्सकीड़ा हिंदी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है।