अक्सर लोग हरे एलोवेरा का इस्तेमाल त्वचा को सुंदर बनाने के लिए करते हैं। जिस तरह से हरे एलोवेरा को त्वचा के लिए गुणकारी माना जाता है, उसी तरह लाल एलोवेरा भी त्वचा के लिए बहुत लाभदायक होता है। लाल एलोवेरा में विटामिन ए, विटामिन सी, विटामिन ई और विटामिन बी12 पाया जाता है। साथ ही इसमें फोलिक एसिड जैसे एंटीऑक्सीडेंट्स प्रचुर मात्रा में होते हैं। लाल एलोवेरा में फाइटोकेमिकल्स भी मौजूद होते हैं। साथ ही इसमें अमीनो एसिड और पॉलीसैकराइड होता है। हरे एलोवेरा के अपेक्षा लाल एलोवेरा में बहुत ज्यादा मिनरल्स होते हैं इसलिए त्वचा के लिए इससे ज्यादा फायदे देखने को मिलते हैं। तो चलिए आगे देखते हैं रेड एलोवेरा को किस तरह से इस्तेमाल किया जा सकता है।
लाल एलोवेरा का त्वचा के लिए फायदे - Benefits of red aloe vera for skin in hindi
मुंहासों के लिए लाभदायक
त्वचा को चमकदार बनाने में उपयोगी
टैनिंग को हटाए
दाग धब्बे दूर करे
रेड एलोवेरा को इस्तेमाल करने का सही तरीका - The right way to use Red Aloe Vera in hindi
1.लाल एलोवेरा को इस्तेमाल करने के लिए, आप सबसे पहले उसमें एक चम्मच ऑलिव ऑयल (olive oil) डालें, और इसको अच्छे से मिलाने के बाद, चेहरे और हाथों में लगाएं। कुछ ही दिनों में रूखी त्वचा दुबारा मुलायम हो जाएगी।
2.एक चम्मच हल्दी और उसमें आधा लाल एलोवेरा मिलाकर चेहरे और हाथों पर लगाने से टैनिंग (tanning) को खत्म किया जा सकता है।
3.लाल एलोवेरा (red aloe vera) को छीलकर उसके जैल को मिक्सर में डालें और अच्छे से पीसे, जब ये पानी की तरह बन जाए, तो इसमें 7 से 8 चम्मच गुलाब जल (rose water) मिलाकर रखें और फिर एक स्प्रे बॉटल में भर दें। इसको आप एक टोनेर की तरह इस्तेमाल कर सकते हैं।
4.लाल एलोवेरा को आप अपने चेहरे पर, बिना कुछ मिलाए भी लगा सकते हैं। इससे मुहांसो (Pimple) की समस्या खत्म होगी।
5. लाल एलोवेरा में ग्लिसरीन मिलाकर लगाने से त्वचा का रूखापन खत्म होता है।
6. लाल एलोवेरा में नारियल तेल या जैतून के तेल को मिलाकर बालों में लगाने से रूसी dandruff की समस्या से राहत पाई जा सकती है। साथ ही इसको आप शरीर में जहां भी खुजली itching हो रही हो, वहां भी लगा सकते हैं। इससे खुजली में आराम मिल सकता है।
अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है। यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है। अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें। स्पोर्ट्सकीड़ा हिंदी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है।