बच्चों को खतरनाक हीट लू से बचाने के 4 टिप्स- Bachchon ko Khatarnaak heat loo se bachane ke tips

बच्चों को खतरनाक हीट लू से बचाने के 4 टिप्स
बच्चों को खतरनाक हीट लू से बचाने के 4 टिप्स

Tips to protect kids from dangerous heat wave in hindi: गर्मियों के मौसम में जब भयानक लू चलती है तो इसके चपेट में आने से कई सारी समस्याएं हो सकती हैं। खासकर बच्चों को तो इससे बचा कर ही रखना चाहिए। गर्मी के मौसम में बच्चों का विशेष ध्यान देना जरूरी हो जाता है। ताकि, वह डिहाइड्रेशन, सिर दर्द, दस्त, आंखों में चुभन, बुखार या फिर अन्य समस्याओं से बचा रहे। हीट वेव से बचने के लिए कई सारे उपाय हैं। बच्चों को ज्यादा बाहर न निकलने दें, खासकर दोपहर के वक्त जब धूप चिलचिलाने वाली रहती है। साथ ही इनके आहार पर भी ध्यान देने से हिट लू से बच सकते हैं।

बच्चों को हीटवेव से कैसे बचाए

हाइड्रेट रखें (Keep hydrated to avoid heat wave)

गर्मी के मौसम में बच्चों, बड़ों से लेकर बूढ़ों तक को हाइड्रेट रहना जरूरी होता है। बच्चों को डिहाइड्रेशन से बचाने के लिए पानी से भरपूर खाद्य पदार्थों का सेवन करा सकती हैं। तरबूज खाना फायदेमंद होता क्योंकि, इसके 92 प्रतिशत हिस्सा पानी से भरा होता है। साथ ही जूस या छाछ जैसी चीजें जरूर दें। बच्चे को दिनभर में कम से कम 3-4 लीटर पानी जरूर पिलाएं।

सत्तू खिलाए (Feed sattu to the child in summer)

बच्चे को हीट वेव से बचाने के लिए सत्तू खिलाना भी अच्छा विकल्प है। इसके सेवन से लू लगने का रिस्क काफी हद तक कम हो जाता है। ऐसे में आप अपने बच्चे की डाइट में चने के आटे से बनी चीजें शामिल कर सकती हैं। इससे उनका पेट ठंडा रहेगा।

नींबू पानी (lemonade to the child in summer)

नींबू पानी को गर्मी के ही मौसम में खूब पसंद किया जाता है। हर किसी के लिए ये फायदेमंद है। बच्चों को शिकंजी बना कर दिया जा सकता है। इससे शरीर में एनर्जी बनी रहेगी और इम्यूनिटी बूस्ट होगी। नियमित रूप से पूरी गर्मी नींबू पानी का बच्चे को सेवन कराया जाए तो लू से बचा रह सकता है और साथ ही उसकी सेहत भी अच्छी होगी।

बच्चों को ज्यादा बाहर न जाने दे (Garmi me bache ko jyada bahar na jane de)

बच्चों को अगर मना न किया जाए तो वो दिनभर खेलते रह जाएंगे। ऐसे में गर्मी के मौसम में बच्चे को ज्यादा बाहर न निकलने दे। सुबह के वक्त जब मौसम ठंडा रहे या फिर शाम के वक्त जब धूप न रहे तब बाहर जाने की इजाजत दें।

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है। यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है। अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें। स्पोर्ट्सकीड़ा हिंदी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है।

Edited by Ritu Raj
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications