#3 आम
फायदे: दिल की सेहत के साथ-साथ कैंसर से भी खुद को बचाने के लिए आप इसको खा सकते हैं और इसके अंदर उपलब्ध एंटीऑक्सीडेंट्स से आप सेल्स को अच्छा कर सकते हैं।
पोषक तत्व: फलों के राजा में 100 कैलोरी ऊर्जा, 25 ग्राम कार्बोहायड्रेट, 1.4 ग्राम प्रोटीन, और 1 ग्राम से कम फैट होता है।
ये भी पढ़ें: 5 तरीके जिनसे आप एक पतला पेट पा सकते हैं
#4 पालक
फायदे: डाइट्री फाइबर से भरपूर पालक आपके पाचन को बेहतर करने में लाभकारी है। ये आँखों और हड्डियों की सेहत के लिए अच्छा है। इसके साथ-साथ वो कैंसर को ठीक करने में फायदेमंद है।
पोषक तत्व: 100 ग्राम पालक में 23 कैलोरी ऊर्जा, 3 ग्राम कार्बोहाइड्रेट और प्रोटीन के साथ साथ काफी कम मात्रा में फैट होता है। पालक कैल्शियम, आयरन और विटामिन सी तथा के1 का एक ज़बरदस्त स्त्रोत है।
Edited by विजय शर्मा