शरीर में यूरिक एसिड एक अपशिष्ट पदार्थ है। अगर ये बढ़ जाए तो शरीर में किडनी के फंक्शन को प्रभावित करता है। जब व्यक्ति के शरीर में यूरिक एसिड (Uric Acid in Hindi) बढ़ जाता है तो यह जोड़ों और ऊतकों में जमा हो जाता है जिसकी वजह से कई समस्याएं हो सकती हैं। शरीर में यूरिक एसिड बढ़ने पर व्यक्ति को हाई ब्लड प्रेशर, जोड़ों में दर्द, चलने-फिरने में दिक्कत और सूजन की समस्याएं हो सकती हैं।
बता दें यूरिक एसिड शरीर में मौजूद कार्बनिक पदार्थ है जो किडनी द्वारा फिल्टर कर शरीर से बाहर निकल जाता है। जो लोग मधुमेह की बीमारी से जूझ रहे हैं, उनमें भी यूरिक एसिड की मात्रा बढ़ सकती है। वहीं जिनमें प्यूरीन की अधिक मात्रा होती है, जैसे- रेड मीट, सी फूड, दाल, राजमा, पनीर और चावल आदि खाने से भी हाई यूरिक एसिड की समस्या हो सकती है। लेकिन कई बार शरीर की कुछ स्थितियों की वजह से शरीर में यूरिक एसिड की मात्रा बढ़ जाती है। यूरिक एसिड बढ़ने पर पेशाब करने में दिक्कत होने से लेकर कई अन्य समस्याएं हो सकती हैं। जानते हैं यूरिक एसिड के लक्षण।
शरीर में यूरिक एसिड बढ़ने के लक्षण (Uric Acid Symptoms in Hindi)
1 . जोड़ों में गंभीर दर्द और सूजन की समस्या ।
2 . जोड़ों को छूने पर दर्द महसूस होना।
3 . किडनी से जुड़ी गंभीर समस्याएं।
4 . किडनी स्टोन की समस्या।
5 . पीठ में गंभीर दर्द होना।
6 . बार-बार पेशाब आना।
7 . उठने-बैठने में परेशानी होना।
8 . उंगलियों में सूजन आना।
अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है। यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है। अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें। स्पोर्ट्सकीड़ा हिंदी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है।