जामुन खाने में बहुत ही स्वादिष्ट लगता है। कई बीमारियों में भी जामुन का उपयोग किया जाता है। इतना ही नहीं जामुन से बना सिरका भी सेहत को बहुत से फायदे देता है। जामुन पोषक तत्वों का भंडार है। जामुन में कैल्शियम, आयरन, फाइबर, कार्बोहाइड्रेट, फास्फोरस विटामिन ए, बी और सी समेत कई पोषक तत्व पाए जाते हैं। जामुन डायबिटीज के रोगियों के लिए रामबाण है। इतना ही नहीं जामुन के साथ साथ इसके बीज का इस्तेमाल भी डायबिटीज में किया जा सकता हैं। जामुन खाने से पेट से जुड़ी तमाम तरह की समस्याएं दूर हो जाती है।
इसी तरह जामुन का सिरका भी बेहद फायदेमंद होता है। जामुन के सिरका में भी भरपूर मात्रा में फाइबर पाया जाता है, जो डायरिया जैसी क्रोनिक रोग से बचाने में मदद करता है। वहीं अपच की समस्या को दूर करने के लिए जामुन के सिरके में मौजूद ऑक्सालिक एसिड, फोलिक एसिड और गैलिक एसिड फायदेमंद है, जो पेट में गैस और कब्ज को दूर करने में मदद करता है। कई लोग किडनी में पथरी की समस्या से ग्रसित होते हैं। उनके लिए भी जामुन का सिरका लाभदायक होता है। आज हम इस लेख में आपको जामुन के सिरके से मिलने वाले फायदे के बारे में बताएंगे। तो चलिए जानते हैं।
जामुन के सिरके का ऐसे करें उपयोग, मिलेंगे हैरान करने वाले कई फायदे Use Jamun vinegar like this, you will get many surprising benefits in hindi
पाचन में लाभदायक (Beneficial in digestion) - जामुन का सिरका पाचन में बहुत लाभदायक होता है। जिन लोगों को अपच संबंधी समस्या बनी रहती है, उनके लिए जामुन सिरका फायदेमंद होता है। इसमें मौजूद फाइबर पाचन को सही रखने में मदद करते हैं। इसके अलावा एंटी बैक्टीरियल और एंटी माइक्रोबियल गुणों से भरपूर जामुन सिरका, पेट के बैक्टीरिया को खत्म करने में मदद करता हैं। वहीं अपच की समस्या को दूर करने के लिए जामुन के सिरके में मौजूद ऑक्सालिक एसिड, फोलिक एसिड और गैलिक एसिड फायदेमंद है, जो पेट में गैस और कब्ज को दूर करने में मदद करता है।
यूरीन इंफेक्शन में लाभदायक (Beneficial in urine infection) - कई बार महिलाओं और पुरुषों दोनों में यूरीन इंफेक्शन की समस्या होने लगती है। जिसके कारण यूरिन पास होने में बहुत दर्द हो सकता है। इसके अलावा खुजली जैसी समस्या भी होती है। ऐसे में अगर जामुन का सिरके का सेवन किया जाए, तो आप इस समस्या को ठीक कर सकते हैं। इसका आपको नियमित सेवन करना होगा।
किडनी की समस्या में लाभदायक (Beneficial in kidney problem) - कई लोग किडनी पथरी की समस्या से पीड़ित होते हैं। ऐसे में आप जामुन के सिरके का सेवन करके पथरी यूरिन के माध्यम से बाहर निकल सकती है। दरअसल जामुन के सिरके में मौजूद पोषक तत्व और एंटी बैक्टीरियल गुण पथरी को गलाकर बाहर निकालने में मदद करते हैं।
डायबिटीज में लाभदायक (Beneficial in diabetes) - जामुन के सिरके में मौजूद एंटी डायबिटिक के गुण मधुमेह से छुटकारा दिलाने में बहुत मदद करते हैं। जामुन के सिरके में एंटी माइक्रोबियल एपिटाइज प्रॉपर्टीज होती हैं जो शरीर में मौजूद शुगर लेवल को कम करके ऊर्जा में परिवर्तित कर देती हैं। यदि शुगर से पीड़ित व्यक्ति जामुन सिरके का सेवन करते हैं, तो इससे इंसुलिन के स्तर को संतुलित रखने में मदद मिलती है।
अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है। यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है। अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें। स्पोर्ट्सकीड़ा हिंदी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है।