ज्यादा खाना खाने के नुकसान - Zyada Khana Khane Ke Nuksan

ज्यादा खाना खाने के नुकसान (फोटो-Sportskeeda hindi)
ज्यादा खाना खाने के नुकसान (फोटो-Sportskeeda hindi)

हर व्यक्ति को स्वस्थ रहने के खाना का सेवन करना जरूरी होता है। लेकिन अगर कोई जरूरत से ज्यादा खाना खा लें (Over Eating), तो यह स्वास्थ्य के लिए हानिकारक साबित होता है। जब भी किसी व्यक्ति को स्वादिष्ट खाना मिलता है, तो लोग अपने भूख पर कंट्रोल नहीं कर पाते हैं और जरूरत से ज्यादा खाना खा लेते हैं। लेकिन ज्यादा खाना खाने की वजह से कई बीमारियां हो सकती है। जानिए ज्यादा खाना खाने से क्या नुकसान होते हैं।

ज्यादा खाना खाने के नुकसान (Zyada Khana Khane Ke Nuksan In Hindi)

दिल संबंधी हो सकती है बीमारी

अगर कोई व्यक्ति ज्यादा खाना खाता है, तो उसे दिल (Heart) संबंधी बीमारी हो सकती है। क्योंकि ज्यादा खाना खा लेने की वजह से दिल की धड़कने तेज हो जाती है। साथ ही कोलेस्ट्रॉल (Cholesterol ) लेवल भी बढ़ जाता है। जिससे दिल संबंधी बीमारी हो जाती है।

हाई ब्लड प्रेशर की हो सकती है शिकायत

अगर कोई व्यक्ति ज्यादा खाना खा लेता है, तो उसे हाई ब्लड प्रेशर (High Blood Pressure) की शिकायत हो सकती है। हाई ब्लड प्रेशर की वजह से हार्ट अटैक तक का खतरा भी बढ़ जाता है। इसलिए किसी भी व्यक्ति को स्वस्थ रहने के लिए कम खाने का सेवन करना चाहिए।

पाचन तंत्र होता है कमजोर

ज्यादा खाना पाचन तंत्र को कमजोर बना देता है। क्योंकि पाचन तंत्र एक लिमिट तक ही खाने को पचा सकता है। इसलिए अगर हम ज्यादा खाना खाएंगे, तो उससे खाना न पचने (Digestion) की शिकायत हो सकती है।

थकान और सुस्ती लगती है

ज्यादा खाना खा लेने की वजह से कमजोरी (Weakness) महसूस होती है। किसी भी काम को करने में जल्दी थक जाते हैं। साथ ही हमेशा थकान और सुस्ती लगती है।

उल्टी की हो सकती है शिकायत

ज्यादा खाना खा लेने की वजह से उल्टी (Vomiting) की शिकायत हो सकती है। अगर कोई व्यक्ति जरूरत से ज्यादा खाना खा लेता है, तो वह पच नहीं पाता है, जिसकी वजह से उल्टी की समस्या शुरू हो जाती है।

मोटापा बढ़ता है

ज्यादा खाना खाने की वजह से शरीर को ज्यादा कैलोरी (Calorie) मिलती है और अगर एक्सरसाइज नहीं करेंगे, तो वह चर्बी के रूप में जम जाती है। जिसकी वजह से व्यक्ति मोटापे का शिकार हो जाता है।

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है। यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है। अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें। स्पोर्ट्सकीड़ा हिंदी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है।

Edited by Rakshita Srivastava