भुवनेश्वर में खेली जा रही हॉकी वर्ल्ड लीग फाइनल 2017 के आज पूल बी में भारत और इंग्लैंड के बीच मुकाबला खेला गया। इंग्लैंड ने मैच के आखिरी क्वार्टर में तीसरा गोल कर मैच को 3-2 से अपने नाम किया। मैच के हाफ टाइम तक इंग्लैंड ने 1-0 की बढ़त बनाई हुई थी। इंग्लैंड की तरफ से पहला गोल 25वें मिनट में डेविड गुडफील्ड ने किया। तीसरे क्वार्टर में इंग्लैंड ने अपनी बढ़त को 2-0 कर लिया और मेहमान टीम की तरफ से दूसरा गोल 43वें मिनट में सैम वार्ड ने किया। तीसरे क्वार्टर में 2-0 से पिछड़ने के बाद भारतीय टीम ने जबरदस्त वापसी करते हुए एक बाद एक 2 लगातार गोल किये और मैच को 2-2 की बराबरी पर ला दिया। भारत की तरफ से 47वें मिनट में आकाशदीप सिंह और 50वें मिनट में रुपिंदर सिंह ने पेनेल्टी की मदद से गोल किया लेकिन मैच के आखिरी के पलों में इंग्लैंड ने बाजी मार ली। इंग्लैंड के लिए 57वें मिनट में सैम वार्ड ने मैच का दूसरा गोल करते हुए अपनी टीम को 3-2 से जीत दिला दी। इस हार के बाद भारतीय टीम ने हॉकी वर्ल्ड लीग फाइनल में अभी तक एक भी मुकाबला नहीं जीता है। भारत का पहला मुकाबला ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 1-1 से ड्रा रहा था। भारतीय टीम का पूल का आखिरी मुकाबला जर्मनी से 4 दिसंबर को खेला जाएगा। पूल बी के अन्य मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया और जर्मनी के बीच मुकाबला 2-2 की बराबरी पर ड्रा रहा, तो पूल ए में स्पेन ने नीदरलैंड को 3-2 से और बेल्जियम ने अर्जेन्टीना को भी 3-2 से मात दी।