FIH Hockey World League Final 2017: भारत-ऑस्ट्रेलिया मैच 1-1 से ड्रॉ

भुवनेश्वर में शुरू हुए हॉकी वर्ल्ड लीग फाइनल में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला गया मुकाबला 1-1 से ड्रॉ रहा। आठ देशों के इस टूर्नामेंट में भारत को पूल बी में ऑस्ट्रेलिया, जर्मनी और इंग्लैंड के साथ रखा गया है। पूल ए में नीदरलैंड्स, अर्जेंटीना, बेल्जियम और स्पेन की टीमें मौजूद हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत ने 20वें मिनट में बढ़त ले ली थी और मंदीप सिंह ने मैच का पहला गोल किया, लेकिन अगले ही मिनट में ऑस्ट्रेलिया के जेरेमी हेवार्ड ने गोल करके मैच को बराबरी पर ला दिया। इसके बाद दोनों टीमें एक भी गोल नहीं कर सकी और मैच ड्रॉ हुआ। पूल बी के एक अन्य मुकाबले में जर्मनी ने इंग्लैंड को 2-0 से हराया। कल पूल बी में भारत का सामना इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया का सामना जर्मनी से होगा। पूल ए में नीदरलैंड्स का सामना स्पेन से और अर्जेंटीना का सामना बेल्जियम से होगा।

Edited by Staff Editor
App download animated image Get the free App now