भुवनेश्वर में रविवार को खेला को ग्रुप सी में भारत और बेल्जियम के बीच खेला गया मुकाबला ड्रॉ रहा। भारतीय टीम ने मैच में काफी बढ़िया प्रदर्शन किया, लेकिन आखिरी के लम्हों में बेल्जियम ने गोल करके फैंस को निराश कर दिया। अंक तालिका में भारत फ़िलहाल चार अंकों के साथ पहले और बेल्जियम चार अंकों के साथ दूसरे स्थान पर है। कनाडा और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेला आज का एक अन्य मुकाबला भी एक-एक से ड्रॉ रहा।
बेल्जियम ने आठवें मिनट में ही एलेक्सेंडर हेंड्रिक्स के गोल की बदौलत बढ़त बनाई और पहले क्वार्टर के बाद भारत 0-1 से पीछे था। दूसरे क्वार्टर में भारतीय टीम ने वापसी की और हरमनप्रीत सिंह ने 30वें मिनट में गोल करके मैच को बराबरी पर ला दिया। पहले हाफ के बाद मैच 1-1 से बराबर था और दूसरे हाफ में सिमरनजीत सिंह ने 47वें मिनट में गोल करके भारत को 2-1 से आगे कर दिया। हालाँकि बेल्जियम की तरफ से साइमन गोगनार्ड ने 56वें मिनट में मैच का आखिरी गोल किया और यह रोमांचक आख़िरकार 2-2 से ड्रॉ रहा। भारत के वरुण कुमार को मैन ऑफ़ द मैच चुना गया।
दिन के पहले मुकाबले में कनाडा का सामना दक्षिण अफ्रीका से हुआ और वह मुकाबला भी ड्रॉ रहा। पहले हाफ के बाद स्कोर 0-0 था, लेकिन दूसरे हाफ में दक्षिण अफ्रीका की तरफ से एनकोबिले एंटुली ने 43वें और कनाडा के स्कॉट टपर ने 45वें मिनट में गोल किया और मैच 1-1 से ड्रॉ हुआ। गौरतलब है कि हर ग्रुप की टॉप टीम सीधे क्वार्टरफाइनल के लिए क्वालीफाई कर जाएगी।
8 दिसंबर को ग्रुप सी के मुकाबलों के आखिरी दिन भारत का सामना कनाडा और बेल्जियम का सामना दक्षिण अफ्रीका से होगा। कल ग्रुप ए में स्पेन का सामना फ्रांस और न्यूजीलैंड का सामना अर्जेंटीना से होगा।
हॉकी विश्व कप से जुड़ी सभी प्रमुख खबरों के लिए यहाँ क्लिक करें