भुवनेश्वर में आज पूल ए के मैच खेले गए और पहले मैच में अर्जेंटीना ने स्पेन और दूसरे मैच में न्यूजीलैंड ने स्पेन को हराया। कल पूल सी में भारत ने दक्षिण अफ्रीका और बेल्जियम ने कनाडा को हराकर जीत से शुरुआत की थी।
अर्जेंटीना-स्पेन मुकाबले में गोल की बारिश हुई और अंत में अर्जेंटीना ने बाजी मारी। स्पेन के एनरिक गोंज़ालेज़ ने तीसरे ही मिनट में गोल करके टीम को बढ़त दिलाई, लेकिन चौथे मिनट में अर्जेंटीना के अगस्टीन मज़िली ने गोल करके स्कोर 1-1 कर दिया। 14वें मिनट में जोसफ रोमेउ ने स्पेन को 2-1 से आगे कर दिया, लेकिन एक बार फिर मज़िली ने 15वें मिनट में गोल करके स्कोर बराबर कर दिया। 15वें मिनट में ही गोंजालो पेलाट ने एक और गोल करके अर्जेंटीना को 3-2 से आगे कर दिया। स्पेन के विकेन्स रुइज़ ने 35वें मिनट में गोल करके मैच को 3-3 की बराबरी पर ला दिया। 49वें मिनट में गोंजालो पेलाट ने मैच का आखिरी गोल करके अर्जेंटीना को विजयी बढ़त दिला दी।
दिन के दूसरे मुकाबले में न्यूजीलैंड ने फ्रांस को हराया। न्यूजीलैंड की तरफ से केन रसेल ने 16वें मिनट में गोल करके टीम को बढ़त दिलाई। पहले हाफ तक यह बढ़त बरक़रार रही और दूसरे हाफ में 56वें मिनट में स्टीफन जेनेस ने गोल करके न्यूज़ीलैंड को 2-0 से बढ़त दिलाई। फ्रांस के विक्टर चार्लेट ने 59वें मिनट में गोल किया, लेकिन टीम को 2-1 की हार से बचा नहीं सके।
कल पूल बी में गत विजेता ऑस्ट्रेलिया का सामना आयरलैंड और इंग्लैंड का सामना चीन से होगा।
हॉकी विश्व कप से जुड़ी सभी प्रमुख खबरों के लिए यहाँ क्लिक करें