Hockey World Cup: पूल बी में ऑस्ट्रेलिया ने आयरलैंड को हराया, इंग्लैंड-चीन मुकाबला ड्रॉ

Enter caption

भुवनेश्वर में शुक्रवार को पूल बी के दो मैच खेले गए। ऑस्ट्रेलिया ने एक तरफ आयरलैंड को 2-1 से हराया, वहीं इंग्लैंड और चीन के बीच खेला गया दूसरा मुकाबला ड्रॉ रहा। चीन का यह पहला ही विश्व कप है और पहले मैच में उन्होंने इंग्लैंड को बराबरी पर रोककर सभी को चौंका दिया।

गत विजेता ऑस्ट्रेलिया ने अपने अभियान की शुरुआत की, लेकिन उनकी जीत एकतरफा नहीं रही। आयरलैंड की टीम ने उन्हें जबरदस्त टक्कर दी और अंत में सिर्फ एक गोल के अंतर से हारे। ऑस्ट्रेलिया के ब्लेक गोवर्स ने 11वें मिनट में टीम को 1-0 की बढ़त दिलाई, लेकिन 13वें मिनट में आयरलैंड के शेन ओ'डोनोघ ने बराबरी वाला गोल कर दिया। आयरलैंड ने ऑस्ट्रेलिया को ज्यादा गोल के मौके नहीं दिए, लेकिन 34वें मिनट में टिम ब्रैंड ने गोल करके ऑस्ट्रेलिया को विजयी बढ़त दिला दी।

Enter caption

दिन का दूसरा मुकाबला बेहद रोमांचक रहा और चीन की टीम अपने पहले विश्व कप मैच में बड़ा उलटफेर करने से चूक गई। मैच के पांचवें मिनट में ही चीन के गुओ जिओपिंग ने गोल करके टीम को 1-0 से आगे कर दिया। इंग्लैंड के मार्क ग्लेघोर्न ने 14वें मिनट में गोल करके इंग्लैंड को बराबरी ला दिया। पहले हाफ के बाद दोनों टीमें 1-1 की बराबरी पर थी। दूसरे हाफ में 48वें मिनट में लियाम एंसेल ने गोल करके इंग्लैंड को 2-1 से आगे कर दिया, लेकिन 59वें मिनट में डु तलाके ने गोल करके चीन के लिए बराबरी वाला गोल किया और मुकाबला ड्रॉ रहा।

कल पूल डी में नीदरलैंड्स का सामना मलेशिया और पाकिस्तान का सामना जर्मनी से होगा।

हॉकी विश्व कप से जुड़ी सभी प्रमुख खबरों के लिए यहाँ क्लिक करें

Quick Links