भुवनेश्वर में सोमवार को ग्रुप ए के दो मुकाबले खेले गए, जिसमें अर्जेंटीना ने न्यूजीलैंड को 3-0 से हराकर क्वार्टरफाइनल में अपनी जगह लगभग पक्की कर ली है, वहीं स्पेन और फ्रांस के बीच मुकाबला 1-1 से ड्रॉ रहा। अंक तालिका में अर्जेंटीना ग्रुप ए में 6 अंकों के साथ टॉप पर है, वहीं न्यूजीलैंड तीन अंकों के साथ दूसरे, फ्रांस एक अंक के साथ तीसरे और स्पेन एक अंक के साथ चौथे स्थान पर है।
दिन का पहला मुकाबला स्पेन और फ्रांस के बीच खेला गया। मैच के छठे मिनट में ही टिमोथी क्लेमेंट ने गोल करके फ्रांस को 1-0 से आगे कर दिया। पहले हाफ के बाद फ्रांस की टीम मैच में आगे थी, लेकिन दूसरे हाफ में 48वें मिनट में अल्वारो इग्लेसियास ने गोल करके स्पेन को बराबरी पर ला दिया। इसके बाद मैच में कोई गोल नहीं हुआ और दोनों टीमें बराबरी पर रही।
दिन का दूसरा मुकाबला एकतरफा रहा और अर्जेंटीना ने न्यूजीलैंड को 3-0 से हराया। स्पेन के खिलाफ दो गोल करने वाले मज़िली ने 23वें मिनट में अर्जेंटीना की तरफ से पहला गोल किया। पहले हाफ में 1-0 की बढ़त लेने के बाद अर्जेंटीना ने दूसरे हाफ में भी दो गोल किए। लुकास विला ने 41वें और लुकास मार्टिनेज़ ने 55वें मिनट में गोल करके अर्जेंटीना को मैच में 3-0 से जीत दिला दी।
मंगलवार को ग्रुप बी में गत विजेता ऑस्ट्रेलिया का सामना इंग्लैंड और आयरलैंड का सामना चीन से होगा।
हॉकी विश्व कप से जुड़ी सभी प्रमुख खबरों के लिए यहाँ क्लिक करें