भुवनेश्वर में मंगलवार को हॉकी वर्ल्ड कप के ग्रुप बी में दो मुकाबले खेले गए, जिसमें ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैड को 3-0 से हराकर क्वार्टरफाइनल में जगह बनाई, वहीं चीन और आयरलैंड के बीच मुकाबला 1-1 से ड्रॉ रहा। ऑस्ट्रेलिया ने लगातार दो जीत के साथ अंतिम आठ में जगह बना ली है, लेकिन ग्रुप की बाकी तीन टीमों में अगले राउंड में पहुंचने के लिए जबरदस्त होड़ लगी है। इंग्लैंड की टीम एक ड्रॉ और एक हार के बाद पहले ही राउंड से बाहर होने की कगार पर है और उन्हें अगले मैच में आयरलैंड को हर हाल में हराना होगा।
दिन के पहले मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को कोई मौका नहीं दिया। पहले हाफ के बाद हालाँकि दोनों टीमें 0-0 से बराबरी पर थी, लेकिन दूसरे हाफ में ऑस्ट्रेलिया ने लगातार तीन गोल करके जबरदस्त जीत हासिल की। जैकब व्हेटन ने 47वें, ब्लेक गोवर्स ने 50वें और कोरी वेयर ने 56वें मिनट में गोल करके टीम को एकतरफा जीत दिलाई।
दूसरे मुकाबले में चीन ने एक बार फिर प्रभावित किया, लेकिन जीत हासिल नहीं कर सके। पहले हाफ के बाद दोनों टीमें बिना गोल किये बराबरी पर थे, लेकिन दूसरे हाफ में दोनों टीमों ने एक-एक गोल किया और मैच बराबरी पर रहा। चीन के गुओ जिन ने 43वें और आयरलैंड के एलेन सोदर्न ने 44वें मिनट में गोल किया।
बुधवार को ग्रुप डी में नीदरलैंड्स का सामना जर्मनी और पाकिस्तान का सामना मलेशिया से होगा।
हॉकी विश्व कप से जुड़ी सभी प्रमुख खबरों के लिए यहाँ क्लिक करें