भुवनेश्वर में गुरुवार को ग्रुप ए के आखिरी दो मुकाबले खेले गए। न्यूज़ीलैंड और स्पेन के बीच खेला गया मुकाबला 2-2 से ड्रॉ रहा, वहीं फ्रांस ने ओलंपिक चैंपियन अर्जेंटीना को 5-3 से हराकर सभी को चौंका दिया। हालाँकि हार के बावजूद तीन मैच में दो जीत के साथ अर्जेंटीना सीधे क्वार्टरफाइनल में पहुंच गई, वहीं न्यूजीलैंड और फ्रांस की टीम दूसरे राउंड में पहुंच गई है। स्पेन की टीम दो हार और एक ड्रॉ के बाद पहले ही राउंड में बाहर हो गई।
दिन का पहला मुकाबला स्पेन और न्यूज़ीलैंड के बीच हुआ और पहले हाफ में 2-0 की बढ़त लेने के बावजूद स्पेन की टीम मैच नहीं जीत सकी। न्यूजीलैंड ने दूसरे हाफ में जबरदस्त वापसी की और मैच 2-2 से ड्रॉ करवाकर अगले राउंड में प्रवेश किया। इस मैच के ड्रॉ होते ही अर्जेंटीना क्वार्टरफाइनल में पहुंच गई थी। स्पेन की तरफ से अल्बर्ट बेल्ट्रन ने नौवें और अल्वारो इग्लेसियास ने 27वें मिनट में और न्यूज़ीलैंड की तरफ से हेडेन फिलिप्स और 56वें मिनट में केन रसेल ने गोल किया।
दूसरे मुकाबले में फ्रांस ने बड़ा उलटफेर करते हुए गोल की बारिश के बीच अर्जेंटीना को 5-3 से हराकर अगले राउंड में प्रवेश किया और इस वजह से स्पेन की टीम विश्व कप से बाहर हो गई। फ्रांस की तरफ से ह्यूगो गेनस्टेट ने 18वें, विक्टर चार्लेट ने 23वें, अरिस्टिड कोइने ने 26वें, गैस्पर्ड बॉमगार्टन ने 30वें और फ्रैंकोइस गोयेट ने 54वें मिनट में गोल किया। अर्जेंटीना की तरफ से लुकास मार्टिनेज़ ने 28वें और गोंजालो पेलाट ने 44वें और 48वें मिनट में गोल किया।
शुक्रवार को ग्रुप बी में ऑस्ट्रेलिया का सामना चीन और इंग्लैंड का सामना आयरलैंड से होगा। ग्रुप ए से ऑस्ट्रेलिया की टीम पहले ही क्वार्टरफाइनल में पहुंच गई है और अगले राउंड की दो जगहों के लिए चीन, इंग्लैंड और आयरलैंड के बीच काफी रोमांचक मुकाबला है।
हॉकी विश्व कप से जुड़ी सभी प्रमुख खबरों के लिए यहाँ क्लिक करें