भुवनेश्वर में शुक्रवार को हॉकी वर्ल्ड कप में ग्रुप बी के आखिरी दो मुकाबले खेले गए। ऑस्ट्रेलिया ने चीन को 11-0 से बुरी तरह हराकर लगातार तीसरी जीत दर्ज़ की, वहीं इंग्लैंड ने आयरलैंड को 4-2 से हराकर दूसरे राउंड में प्रवेश किया। ऑस्ट्रेलिया पहले ही ग्रुप बी से क्वार्टरफाइनल में पहुंच चुकी है और इंग्लैंड के अलावा इस ग्रुप से चीन ने दो अंकों के साथ दूसरे राउंड में प्रवेश किया, वहीं आयरलैंड की टीम दो हार और एक ड्रॉ के बाद वर्ल्ड कप से बाहर हो गई।
ऑस्ट्रेलिया ने पहले दो मैच में प्रभावशाली प्रदर्शन करने वाली चीन को एकतरफा मुकाबले में बुरी तरह हराया। 10वें मिनट में गोल करने का जो सिलसिला ऑस्ट्रेलिया ने शुरू किया, वह 55वें मिनट तक जारी रहा। ब्लेक गोवर्स ने हैट्रिक बनाते हुए 10वें, 19वें और 34वें मिनट में गोल किया। उनके अलावा टिम ब्रैंड ने 33वें और 55वें, एरान जालेवेस्की ने 15वें, टॉम क्रेग ने 16वें, जेरेमी हेवार्ड ने 22वें, जैकब व्हेटन ने 29वें, डायलन वोदरस्पून ने 39वें और फ्लीन ओगिल्वी ने 49वें मिनट में गोल करके चीन के डिफेन्स की धज्जियां उड़ा दी।
दूसरे मुकाबले में इंग्लैंड के लिए मामला करो या मारो का था और उन्होंने आयरलैंड को हरकार अगले राउंड में प्रवेश किया। डेविड कंडोन ने 15वें मिनट में इंग्लैंड को बढ़त दिलाई और पहले हाफ में यह बढ़त बरक़रार थी। दूसरे हाफ में 35वें मिनट में आयरलैंड के क्रिस कार्गो और 37वें मिनट में शेन ओ'डोनोघ ने गोल किया, वहीं इंग्लैंड की तरफ से भी 37वें मिनट में लियाम अंसल ने गोल किया और मैच 2-2 की बराबरी पर आ गया। हालाँकि अगले ही मिनट में जेम्स गॉल ने गोल करके इंग्लैंड को 3-2 से अगर कर दिया और मैच के आखिरी मिनट में मार्क ग्लेगहॉर्न ने गोल करके इंग्लैंड को 4-2 से जीत दिला दी दिला दी।
शनिवार को ग्रुप सी में भारत का सामना कनाडा और बेल्जियम का सामना दक्षिण अफ्रीका से होगा। गोल अंतर के कारण भारत का क्वार्टरफाइनल में पहुंचना लगभग तय लग रहा, लेकिन उन्हें हर हाल में कनाडा को हराना होगा। वहीं बेल्जियम भी दक्षिण अफ्रीका को हराकर क्वार्टरफाइनल में पहुंचने का प्रयास करेगी।
हॉकी विश्व कप से जुड़ी सभी प्रमुख खबरों के लिए यहाँ क्लिक करें