भुवनेश्वर में शनिवार को हॉकी वर्ल्ड कप के ग्रुप सी के दो मुकाबले खेले गए। भारत ने कनाडा को 5-1 से बुरी तरह हराकर सात अंकों के साथ सीधे क्वार्टरफाइनल में प्रवेश किया। दूसरे मुकाबले में बेल्जियम ने भी दक्षिण अफ्रीका को 5-1 से हराया, लेकिन उनके सात अंक होने बावजूद गोल अंतर में भारत ने बाजी मारी और ग्रुप सी से बेल्जियम के साथ कनाडा ने दूसरे राउंड के लिए क्वालीफाई किया एवं एक ड्रॉ और दो हार के साथ दक्षिण अफ्रीका की टीम टूर्नामेंट से बाहर हो गई।
भारतीय टीम ने कनाडा के खिलाफ बेहतरीन प्रदर्शन किया और तीन मैचों में दो जबरदस्त जीत के साथ अंतिम आठ में जगह बनाई। मैच के पहले हाफ में भारत ने 12वें मिनट में हरमनप्रीत सिंह के गोल की बदौलत 1-0 की बढ़त हासिल की। दूसरे हाफ के बाद भी यह बढ़त बरक़रार थी और पहले हाफ के बाद स्कोर 1-0 से भारत के पक्ष में था। तीसरे हाफ में कनाडा ने वापसी की और 39वें मिनट में फ़्लोरिस वैन सोन ने गोल करके स्कोर बराबर कर दिया, लेकिन आखिरी हाफ में भारतीय टीम ने मैच को एकतरफा कर दिया और एक के बाद एक चार गोल करके 5-1 से मुकाबला अपने नाम किया।
चौथे हाफ के शुरूआती मिनट में ही भारत के लिए चिंगलेनसाना ने गोल किया। मैन ऑफ़ दमैच ललित उपाध्याय ने 47वें और 57वें मिनट में गोल किया और इस बीच अमित रोहिदास ने भी 51वें मिनट में गोल करके कनाडा के डिफेन्स की धज्जी उड़ा दी।
बेल्जियम के खिलाफ दक्षिण अफ्रीका ने पहले ही मिनट में गोल करके सबको चौंका दिया, लेकिन उसके बाद बेल्जियम ने उन्हें कोई मौका नहीं दिया और 5-1 से एकतरफा जीत हासिल की। दक्षिण अफ्रीका के लिए पहले मिनट में निकोलस स्पूनर ने गोल किये, लेकिन इसके बाद बेल्जियम की तरफ से एलेक्ज़ेंडर हेंड्रिक्स ने 14वें और 22वें, साइमन गुगनार्ड ने 18वें, लोइक लुइपेयर्ट ने 30वें और सेड्रिक चार्लियर ने 48वें मिनट में गोल किया।
रविवार को ग्रुप स्टेज के आखिरी दिन ग्रुप डी में जर्मनी का सामना मलेशिया और नीदरलैंड्स का सामना पाकिस्तान से होगा। दोनों मैचों के परिणाम के बाद यह फैसला होगा कि इस ग्रुप से कौन सी टीम सीधे क्वार्टरफाइनल में जाएगी।
हॉकी विश्व कप से जुड़ी सभी प्रमुख खबरों के लिए यहाँ क्लिक करें