ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर में मंगलावर को हॉकी वर्ल्ड कप 2018 का आगाज हो गया। भुवनेश्वर के कलिंगा स्टेडियम में उद्घाटन समारोह क आयोजन हुआ, जिसमें बॉलीवुड एक्टर शाहरूख खान, अभिनेत्री माधुरी दीक्षित और दिग्गज संगीतकार ए आर रहमान जैसे कलाकारों ने अपनी प्रस्तुति दी।
आइए देखते हैं इस समारोह की कुछ झलकियां।
सभी 16 टीमों के कप्तानों के साथ ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक
कुछ इस तरह हआ रंगारंग कार्यक्रम का आगाज
उद्घाटन समारोह में परफॉर्म करती हुईं माधुरी दीक्षित।
माधुरी दीक्षित का एक और परफॉर्मेंस
उद्घाटन समारोह के दौरान सभी टीमों के कप्तान
ओडिशा के मुख्यंंमंत्री और सभी टीमों के कप्तानों के साथ शाहरूख खान
प्रधानमंत्री नरेंद्र ने ट्वीट कर हॉकी विश्व कप 2018 में हिस्सा लेने वाली सभी टीमों का स्वागत किया और उन्हें शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि मुझे पूरा भरोसा है कि इस टूर्नामेंट को देखकर लोगों को काफी मजा आएगा और उन्हें भारत और ओडिशा की सस्कृंति के बारे में भी जानने का मौका मिलेगा।
खेल मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने भी ट्वीट कर भारतीय टीम को शुभकामनाएं दी।
हॉकी वर्ल्ड कप 2018 के अधिकारिक ट्विटर हैंडल से भी उद्घाटन समारोह को लेकर ट्वीट किया गया।
ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने भी कुछ तस्वीरें अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर की और सभी टीमों को वर्ल्ड कप के लिए शुभकामनाएं दी।
आपको बता दें इस बार विश्व कप में कुल 16 टीमें हिस्सा ले रही हैं और इसका आयोजन 28 नवंबर से लेकर 16 दिसंबर तक होगा। भारतीय टीम भी मनप्रीत सिंह की अगुवाई में अपनी सरजमीं पर विश्व कप जीतने के लिए पूरी तरह से तैयार है। मेजबान भारत को ग्रुप सी में बेल्जियम, कनाडा और दक्षिण अफ्रीका के साथ रखा गया है। 16 देशों वाले इस टूर्नामेंट में सभी टीमों को चार ग्रुप में बांटा गया है। अभी तक पाकिस्तान ने सबसे ज्यादा बार इस खिताब को जीता है।