Hockey World League Semi-Finals : नीदरलैंड्स ने भारतीय टीम का विजयी रथ रोका

वर्ल्ड नंबर-4 नीदरलैंड्स ने हीरो हॉकी वर्ल्ड लीग सेमीफाइनल में मंगलवार को भारत को हाई वोल्टेज मैच में 3-1 से हराकर पूल बी में शीर्ष स्थान हासिल किया। नीदरलैंड्स की तरफ से थिएरी ब्रिंकमैन ने दूसरे, सांडर बार्ट ने 12वें और मिर्को प्रुइजसर ने 24वें मिनट में गोल दागे। भारत की तरफ से एकमात्र गोल आकाशदीप सिंह ने 28वें मिनट में किया। पूल बी में शीर्ष स्थान दांव पर लगा था, ऐसे में भारत और नीदरलैंड्स ने उच्च कोटि का खेल दिखाते हुए दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया। मुकाबले की शुरुआत के 15 मिनट में भारतीय गोलकीपर आकाश चिटके काफी दबाव में नजर आए। डच स्ट्राइकरों ने उन्हें काफी व्यस्त रखा। भारतीय रक्षात्मक खिलाड़ियों ने कुछ बेहतरीन बचाव किये, लेकिन दूसरे मिनट में भारतीय टीम डच डिफेंडर थिएरी ब्रिंकमैन से चकमा खा गई। डच डिफेंडर ने सरदार सिंह को छकाते हुए दूसरे ही मिनट में नीदरलैंड्स को 1-0 की बढ़त दिला दी। अगले कुछ मिनटों में भारतीय डिफेंस मजबूत नजर आया और उसने नीदरलैंड्स को गोल करने का कोई मौका नहीं दिया। मगर सुरेंदर कुमार से स्ट्राइकर बक्कर के शॉट को रोकने में गलती हो गई और इसी समय नीदरलैंड्स को पहला पेनल्टी कॉर्नर मिला। यह भी पढ़ें : भारत की लगातार तीसरी जीत, पाकिस्तान को 7-1 से पराजित किया सांडर बार्ट ने 12वें मिनट में मिले पहले पेनल्टी कॉर्नर पर दमदार शॉट लगाया और गेंद को जाली में भेदते हुए नीदरलैंड्स की बढ़त 2-0 कर दी। तीन मिनट के बाद भारत ने आक्रमण में तेजी बरती और एसवी सुनील ने पेनल्टी कॉर्नर के लिए अपील की। हालांकि, भारतीय टीम इस मौके का फायदा नहीं उठा सकी और हरमनप्रीत सिंह का फ्लिक पहले रनर ने रोक दिया। चिटके ने 14वें मिनट में शानदार बचाव करके फैंस का दिल जीत लिया। पहले हूटर से पूर्व मिंक वान डर वीरडेन एक के बाद एक दो पेनल्टी कॉर्नर को गोल में तब्दील करने से चूक गए। इसके बाद दूसरे क्वार्टर में दो शानदार गोल देखने को मिले। 24वें मिनट में बार्ट की मदद से मिर्को प्रुइजसर ने आकर्षक गोल किया। चार मिनट के बाद आकाशदीप सिंह ने रिवर्स हिट की बदौलत शानदार गोल किया और भारत की मैच में वापसी कराने का जोरदार प्रयास किया। हालांकि, ये प्रयास नाकाफी रहा और सांस थाम देने वाले मुकाबले में भारत को 1-3 की शिकस्त झेलना पड़ी। मैच के दौरान डच खिलाड़ियों का गेंद पर अधिक समय तक कब्ज़ा रहा। हालांकि, भारतीय टीम का डिफेंस मजबूत रहा और उन्होंने विरोधी टीम को अधिक गोल करने नहीं दिए। विकास दहिया ने हाफ टाइम के बाद चिटके की जगह ली और 33वें मिनट में शानदार बचाव किया। अगले दो क्वार्टर में दोनों ही टीमें कोई गोल नहीं कर सकी। अब भारतीय टीम अपना क्वार्टरफाइनल मैच 22 जून को खेलेगी।

Edited by Staff Editor
App download animated image Get the free App now