Hockey - लंबे ब्रेक के बाद अगले सप्‍ताह शुरू होगा भारतीय हॉकी कैंप

भारतीय हॉकी कैंप
भारतीय हॉकी कैंप

भारतीय पुरुष और महिला हॉकी खिलाड़ी छह सप्‍ताह के लंबे ब्रेक के बाद 4 अगस्‍त को स्‍पोर्ट्स ऑथोरिटी ऑफ इंडिया (साई) के दक्षिण सेंटर में लौटेंगे। हॉकी खिलाड़‍ियों को साई में कैंप के लिए रिपोर्ट करने को कहा गया है, जो 30 सितंबर तक चलेगा। साई प्रेषण के मुताबिक हॉकी के 33 पुरुष संभावित और 8 कोच व सपोर्ट स्‍टाफ को सेंटर में रिपोर्ट करने को कहा गया है। वहीं महिला कैंप के लिए 31 लोगों को बुलाया गया है, जिसमें से 24 खिलाड़ी होंगी।

देश के विभिन्‍न भागों से आने वाले खिलाड़ी और सपोर्ट स्‍टाफ को ट्रेनिंग शुरू करने से पहले कैंपस के दो सप्‍ताह क्‍वारंटीन रहना होगा। कैंप में करीब चार महीने रहने के बाद खिलाड़ी 19 जून को चार सप्‍ताह के ब्रेक के लिए अपने गृहनगर लौट गए थे। कोविड-19 मामले बढ़ने के कारण कैंप दोबारा शुरू करने में समय लगा।

सेंटर में आने के बाद खिलाड़‍ियों को रैपिड एंटीजेन टेस्‍ट कराना होगा और कर्नाटक स्‍वास्‍थ्‍य व परिवार कल्‍याण विभाग के नियम के मुताबिक 14 दिन पृथकवास में रहना होगा। क्‍वारंटीन के बाद खिलाड़‍ियों का दोबारा परीक्षण होगा।

हॉकी से जुड़े सभी लोगों का होगा कोविड-19 टेस्‍ट

साई ने कहा, 'एथलीट, कोच और सपोर्ट स्‍टाफ बेंगलुरु के साई सेंट में जुड़ेंगे। उन्‍हें कोविड-19 के कारण भारत और राज्‍य सरकार के निर्देशों का पालन करना होगा। बेंगलुरु में आने के बाद सभी का कोविड-19 टेस्‍ट होगा। एथलीट्स को फिर सख्‍त क्‍वारंटीन प्रोटोकॉल का पालन करना होगा।' साई कैंपस की बात करें तो वह खिलाड़‍ियों की वापसी के स्‍वागत को तैयार है। राष्‍ट्रीय कैंप होस्‍टल में रह रहे कुछ एथलीट्स को पुराने होस्‍टल में भेजा जाएगा। पुरुष और महिला होस्‍टल साफ व सैनिटाइज होंगे।

दो सप्‍ताह क्‍वारंटीन के समय खिलाड़ी कमरे में अकेला रहेगा। राज्‍य सरकार के नियम के मुताबिक खिलाड़‍ियों को बताई गई ऐप पर अपना तापमान अपलोड करना पड़ेगा। क्‍वारंटीन पीरियड के बाद दोबारा उनका परीक्षण किया जाएगा।

सुरक्षा का रखा जाएगा पूरा ख्‍याल

साई हॉकी खिलाड़‍ियों के कमरे में खाना और अन्‍य जरूरी चीजें पहुंचाएगा। प्रत्‍येक कमरे में कमरा साफ करने का सामान रखा जाएगा और खिलाड़‍ियों को अपना कमरा स्‍वयं साफ करना होगा। दोनों होस्‍टल के आस-पास के क्षेत्र की घेराबंदी की जाएगी और सीमित लोगों को ही मिलने की अनुमति होगी। अगर कोई इस दौरान कोविड-19 पॉजीटिव पाया जाता है, तो एकांतवास जोन की भी खोज कर ली गई है।

पटियाला कैंपस में तीन मुक्‍केबाजों ने नियमों का उल्‍लंघन किया था, जिससे सबक लेते हुए साई ने इन चीजों को सुधारा है। जो भी खिलाड़ी क्‍वारंटीन नियमों का उल्‍लंघन करेगा, उसके खिलाफ सख्‍त एक्‍शन लिया जाएगा।