दक्षिण कोरिया दौरे के लिए भारतीय महिला हॉकी टीम का एलान, पूनम मलिक की हुई वापसी

दक्षिण कोरिया के ख़िलाफ़ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज़ के लिए शुक्रवार को हॉकी इंडिया ने भारतीय महिला हॉकी टीम का एलान कर दिया गया। 3 मार्च से 12 मार्च के बीच होने वाली इस टेस्ट सीरीज़ में कुल 5 मुक़ाबले खेले जाएंगे। टीम की बागडोर रानी रामपाल के ही कंधों पर होगी, जबकि चोट से पूरी तरह उबर चुकी पूनम रानी मलिक क़रीब एक साल बाद टीम इंडिया में वापसी कर रही हैं। भारत के लिए 150 से ज़्यादा अंतर्राष्ट्रीय मैच खेलने वाली 25 वर्षीय पूनम मलिक चोट से वापस आने के बाद सीनियर विमेंस राष्ट्रीय चैंपियनशिप में हरियाणा की तरफ़ से खेलती हुई नज़र आईं थीं। हालांकि हरियाणा का इस प्रतियोगिता में सफ़र सेमीफ़ाइनल तक थम गया था, पूनम मलिक और भारतीय कप्तान रानी रामपाल हरियाणा की ओर से ही खेलती हैं और दोनों इस टूर्नामेंट में खेल रहीं थीं। भारतीय महिला हॉकी टीम को इस साल कई बड़े टूर्नामेंट खेलने हैं जिसमें कॉमनवेल्थ गेम्स, एशियन गेम्स और वर्ल्डकप शामिल हैं। लिहाज़ा टीम इंडिया के लिए दक्षिण कोरिया में होने वाली 5 मैचों की टेस्ट सीरीज़ बेहद अहम होने वाली है। इस सीरीज़ का कार्यक्रम इस प्रकार है। #पहला मैच – 5 मार्च- सुबह 11 बजे (भारतीय समयनुसार) #दूसरा मैच – 6 मार्च- सुबह 11 बजे (भारतीय समयनुसार) #तीसरा मैच – 8 मार्च- सुबह 11 बजे (भारतीय समयनुसार) #चौथा मैच – 9 मार्च- सुबह 11 बजे (भारतीय समयनुसार) #पांचवां मैच – 11 मार्च- सुबह 11 बजे (भारतीय समयनुसार) टीम में चुने जाने के बाद स्पोर्ट्सकीड़ा के साथ बातचीत करते हुए पूनम मलिक ने इस वापसी को शानदार बताया। साथ ही साथ कहा कि इस मौक़े को वह पूरी तरह से भुनाने की कोशिश करेंगी। ‘’चोट के बाद टीम में वापसी करना किसी भी खिलाड़ी के लिए अहम होता है, और मैं क़रीब एक साल बाद अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर वापसी कर रही हूं। लिहाज़ा बेहतर खेलने का दबाव तो होगा लेकिन मैं इस मौक़े का पूरा फ़ायदा उठाना चाहूंगी और अपने प्रदर्शन से भारतीय महिला हॉकी की जीत में योगदान देना ही मेरा लक्ष्य होगा।‘’: पूनम रानी मलिक पूनम रानी मलिक ने आख़िरी बार पिछले साल कनाडा में खेली गई वर्ल्ड हॉकी चैंपियनशिप में भारत का प्रतिनिधित्व किया था, जिसमें भारतीय महिला हॉकी टीम चैंपियन रही थी। हाल के दिनों में भी टीम इंडिया ने कई शानदार प्रदर्शन किए हैं ऐसे में दक्षिण कोरिया में भी उम्मीद रहेगी कि ये टीम जीतकर लौटे। भारतीय महिला हॉकी टीम: रानी रामपाल (कप्तान), पूनम रानी मलिक, रजनी एतिमरपू, स्वाती, दीपिका, सुनिता लकड़ा, दीप ग्रेस एक्का, सुमन देवी, गुरजीत कौर, सुशीला चानू, मोनिका, नमिता तोप्पो, निकी प्रधान, नेहा गोयल, लिलिमा मिन्ज़, उदिता, वंदना कटारिया, ललरेमसियामी, नवजोत कौर, नवनीत कौर