फॉरवर्ड नवजोत कौर का मानना है कि सही समय पर प्रदर्शन के शिखर पर पहुंचने से भारतीय महिला हॉकी टीम के टोक्यो ओलंपिक्स में प्रदर्शन में बड़ा फर्क आएगा, जो अगले साल होना है। राष्ट्रीय टीम के लिए 170 से ज्यादा मैच खेल चुकी नवजोत कौर ने कहा कि पूर्ण फॉर्म में लौटना पर्याप्त नहीं। टीम के पास भी पूर्ण फॉर्म में लौटने का समय है। 25 साल की नवजोत कौर ने कहा, 'टीम का प्रदर्शन दिन प्रतिदिन सुधर रहा है, जो हमारे लिए अच्छे संकेत हैं। हम धीमे और आराम से पूरी फॉर्म में लौट रहे हैं। हालांकि, सही समय पर चरम पर पहुंचना हमारे लिए बहुत जरूरी है।'
नवजोत कौर ने आगे कहा, 'ओलंपिक्स में अपनी पूरी क्षमता के अनुसार खेलने के लिए सही समय पर पूर्ण फॉर्म में लौटना जरूरी है। हम हॉकी इंडिया और साईं के आभारी हैं, जिन्होंने राष्ट्रीय कैंप आयोजित किया क्योंकि हमारे पास लय में लौटने के लिए पर्याप्त समय है और टोक्यो में अपना जोर लगाकर बेहतर नतीजे हासिल कर सकते हैं।' नवजोत कौर ने कोच और सीनियर खिलाड़ियों के टोक्यो गेम्स के लिए स्पष्ट योजना पर प्रकाश डाला और कहा कि टीम टोक्यो में बेहतर परिणाम हासिल करने के लिए इस समय सही दिशा में आगे बढ़ रही है।
नवजोत कौर ने ओलंपिक्स की योजना का खुलासा किया
नवजोत कौर ने कहा, 'ओलंपिक्स के लिए योजना सभी के लिए स्पष्ट है। महत्वपूर्ण बात यह है कि सभी खिलाड़ियों को अपनी भूमिका पता है। हर कोई दिन-प्रतिदिन विश्वास हासिल कर रहा है और टीम टोक्यो गेम्स में दमदार प्रदर्शन के लिए प्रतिबद्ध है। कोच और सीनियर खिलाड़ियों ने अच्छी रणनीति तैयार की है और इस समय हम उसे अच्छी तरह कार्य में ला रहे हैं। यह अच्छा है कि हमारे पास अपनी पूर्ण फॉर्म में आने के लिए पर्याप्त समय है तो इस समय हम धीमें चल रहे हैं। हालांकि, चीजें एकदम सही दिशा में आगे बढ़ रही हैं।'
यह पूछने पर कि अगले कुछ महीनों में निजी लक्ष्य क्या है तो नवजोत कौर ने कहा कि वह भविष्य में टीम की जीत में बड़ा योगदान देना चाहती हैं और इसलिए खेल के अपने हर पहलू में सुधार करने पर ध्यान दे रही हैं।
नवजोत कौर ने कहा, 'मुझे लगता है कि भारतीय टीम के लिए ज्यादा बेहतर कर सकती हूं और इसलिए लॉकडाउन के दौरान अपने खेल के कई फुटेज देखे। मुझे समझ आया कि किन पहलुओं पर काम करना है और मैंने उसकी शुरूआत कर दी है। मैं भविष्य में टीम की जीत में बड़ा योगदान देना चाहती हूं और उम्मीद है कि टोक्यो ओलंपिक्स तक बहुत बेहतर खिलाड़ी बन जाऊंगी।'