Hockey World Cup 2023 : अर्जेंटीना ने ऑस्ट्रेलिया को ड्रॉ पर रोका, नीदरलैंड्स और फ्रांस की जीत

ऑस्ट्रेलिया (पीली जर्सी) ने मैच खत्म होने से ठीक दो मिनट पहले गोल कर स्कोर ड्रॉ किया।
ऑस्ट्रेलिया (पीली जर्सी) ने मैच खत्म होने से ठीक दो मिनट पहले गोल कर स्कोर ड्रॉ किया

विश्व नंबर 1 ऑस्ट्रेलिया को FIH हॉकी विश्व कप 2023 के अपने दूसरे ग्रुप मैच में ड्रॉ से संतोष करना पड़ा। तीन बार की विश्व विजेता ऑस्ट्रेलिया अर्जेंटीना के खिलाफ हारते-हारते बची और मैच 3-3 से ड्रॉ रहा। भुवनेश्वर के कलिंगा स्टेडियम में हुए मैच में अर्जेंटीना मैच खत्म होने से दो मिनट पहले तक 3-2 से आगे था, लेकिन कंगारूओं के फॉरवर्ड ब्लेक गोवर्स ने 58वें मिनट में शानदार गोल कर मैच बराबरी पर ला दिया।

ग्रुप ए के दूसरे मैच में फ्रांस ने रोमांचक मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका पर 2-1 से जीत हासिल की। भुवनेश्वर के कलिंगा स्टेडियम में हुए मैच में 7वें मिनट में फ्रांस ने चार्लट विक्टर के गोल की मदद से शुरुआती बढ़त हासिल की, जबकि 15वें मिनट में दक्षिण अफ्रीकी टीम को ब्यूचैम्प कॉनर ने गोल कर बराबरी पर ला दिया। लेकिन मैच खत्म होने से ठीक चार मिनट पहले फ्रांस ने पेनेल्टी कॉर्नर से गोल दागा और मैच जीत लिया।

𝐅𝐮𝐥𝐥-𝐓𝐢𝐦𝐞: 𝐅𝐫𝐚𝐧𝐜𝐞 𝟐-𝟏 𝐒𝐨𝐮𝐭𝐡 𝐀𝐟𝐫𝐢𝐜𝐚Captain Victor Charlet scores twice as France grab a huge win in the Pool A encounter against rivals South Africa to open their account in #HWC2023. 📱- Download the @watchdothockey app to follow all the updates. https://t.co/Go1Rf8zVR8

ग्रुप ए में फिलहाल ऑस्ट्रेलिया और अर्जेंटीना, दोनों के ही 4-4 अंक हैं। दक्षिण अफ्रीकी टीम लगातार दूसरी हार के साथ जहां नॉकआउट की दौड़ से बाहर हो गई है तो वहीं फ्रांस के पास क्वार्टरफाइनल में जाने का मौका है। हर ग्रुप से टॉप टीम सीधे क्वार्टरफाइनल में जाएगी जबकि हर ग्रुप में दूसरे और तीसरे स्थान पर रहने वाली टीमें क्रॉसओवर में खेलेंगी।

डच टीम की न्यूजीलैंड पर बड़ी जीत, चिली बाहर

ग्रुप सी में नीदरलैंड्स ने लगातार दूसरी जीत के साथ अपनी स्थिति क्वार्टर-फाइनल में पहुंचने के लिए मजबूत कर ली है। डच टीम ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 4-0 से बड़ी जीत हासिल की। तीन बार की विश्व विजेता नीदरलैंड्स के लिए ब्रिंकमैन थिएरी ने दूसरे और 12वें मिनट में गोल दागे, बियेन कोएन ने 19वें मिनट में गोल किया जबकि होडमेकर ने 54वें मिनट में गोल दागा। खास बात यह है कि चारों गोल फील्ड गोल थे।

𝐅𝐮𝐥𝐥-𝐓𝐢𝐦𝐞: 𝐍𝐞𝐰 𝐙𝐞𝐚𝐥𝐚𝐧𝐝 𝟎-𝟒 𝐍𝐞𝐭𝐡𝐞𝐫𝐥𝐚𝐧𝐝𝐬Netherlands cruise to a comfortable victory against Pool C rivals New Zealand to get to 6 points with one pool stage game to come against Chile!📱- Download the @watchdothockey app to follow all the updates. https://t.co/Ajuue8v2sa

वहीं ग्रुप सी के दूसरे मुकाबले में मलेशिया ने चिली को 3-2 के अंतर से मात दी। ग्रुप सी में फिलहाल नीरदलैंड्स दो मैच जीत कुल 6 अंक लेकर टॉप पर है, न्यूजीलैंड दूसरे, मलेशिया तीसरे स्थान पर है जबकि चिली की टीम लगातार दूसरी हार के साथ नॉकआउट की दौड़ से बाहर हो गई है।

Edited by Prashant Kumar
Be the first one to comment