Hockey World Cup 2023 : रिकॉर्ड 12वीं बार सेमीफाइनल में पहुंची ऑस्ट्रेलियाई टीम, गत विजेता बेल्जियम भी अंतिम-4 में

ऑस्ट्रेलिया की टीम 1978 से हर बार विश्व कप सेमिफाइनल में पहुंची है।
ऑस्ट्रेलिया की टीम 1978 से हर बार विश्व कप सेमीफाइनल में पहुंची है

विश्व नंबर 1 ऑस्ट्रेलियाई टीम 15वें पुरुष हॉकी विश्व कप के सेमीफाइनल में पहुंच गई है। 3 बार की वर्ल्ड चैंपियन ऑस्ट्रेलिया ने ओडिशा में हो रही प्रतियोगिता के पहले क्वार्टर-फाइनल में स्पेन पर 4-3 से जीत दर्ज की। भुवनेश्व के कलिंगा स्टेडियम में हुए मैच में ऑस्ट्रेलिया से बड़ी जीत की उम्मीद थी लेकिन स्पेन ने अच्छा प्रदर्शन किया और अंत तक कंगारूओं को कड़ी टक्कर दी।

ऑस्ट्रेलियाई टीम मैच को शुरुआती दो क्वार्टर में काफी संघर्ष करती दिखी। स्पेन ने न सिर्फ बढ़िया डिफेंस किया बल्कि उनका अटैक भी अच्छा रहा। पहले क्वार्टर में कोई गोल नहीं हुआ। दूसरे क्वार्टर में 19वें मिनट में गिस्पर्ट जेवियर ने स्पेन के लिए फील्ड गोल किया। इसके बाद 23वें मिनट में रेकासेंस मार्क ने गोल कर स्पेन को 2-0 से आगे कर दिया। ऑस्ट्रेलिया जैसी मजबूत टीम इन दो गोल को खाकर बैकफुट पर आ गई।

लेकिन इसके बाद उन्होंने वापसी की। ऑस्ट्रेलिया के लिए 29वें मिनट में ओगिल्वी फ्लिन ने गोल कर खाता खोला। 31वें मिनट में जालेव्स्की आरेन ने गोल कर स्कोर बराबर किया। इसके बाद 32वें और 36वें मिनट में दो पेनेल्टी कॉर्नर सफलता से हासिल कर इन्हें टीम ने गोल में बदला और 4-2 से आगे हो गई। स्पेन ने 40वें मिनट में गोल किया। इसके बाद चौथे क्वार्टर में स्पेन को पेनेल्टी के जरिए गोल का मौका मिला, लेकिन वह विफल रहे और ऑस्ट्रेलिया ने मैच जीत लिया।

ऑस्ट्रेलिया ने लगातार 12वीं बार विश्व कप में सेमीफाइनलिस्ट बनने का रिकॉर्ड बनाया है। शुरुआती तीन विश्व कप को छोड़ दें तो 1978 से हुए हर विश्व कप में यह टीम अंतिम-4 में पहुंची है। सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया के अलावा गत विजेता बेल्जियम ने भी जगह बनाई। ओलंपिक चैंपियन बेल्जियम ने दूसरे क्वार्टर-फाइनल में न्यूजीलैंड को 2-0 से मात दी। प्रतियोगिता में तीसरे क्वार्टर-फाइनल में आज इंग्लैंड का सामना जर्मनी से होगा जबकि चौथे क्वार्टर-फाइनल में दक्षिण कोरियाई टीम 3 बार की विजेता नीदरलैंड्स का सामना करेगी।