मओडिशा में खेले जा रहे FIH पुरुष हॉकी विश्व कप में सेमीफाइनल मुकाबले तय हो गए हैं। बुधवार को अंतिम दो क्वार्टर-फाइनल मुकाबलों में जर्मनी और नीदरलैंड्स की जीत के साथ अंतिम-4 टीमें सामने आ गईं। जर्मनी ने तीसरे क्वार्टर-फाइनल में इंग्लैंड के खिलाफ पेनेल्टी शूटआउट में 4-3 से जीत हासिल की तो 3 बार की विजेता नीदरलैंड्स को दक्षिण कोरिया के खिलाफ 5-1 से आसान जीत मिली।
जर्मनी और इंग्लैंड के बीच हुआ क्वार्टर-फाइनल काफी कड़ा रहा। इंग्लिश टीम 11वें और 32वें मिनट में गोल कर मैच के अधिकतर समय में 2-0 से आगे थी और एक बार फिर टीम के सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीद की जा रही थी। जर्मन टीम गोल करने में लगातार विफल हो रही थी। लेकिन मैच के आखिरी तीन मिनटों में पासा पलट गया। फॉरवर्ड मैट ग्रैम्बश और उन्हीं के भाई टॉम ग्रैम्बश ने अगले तीन मिनटों में गोल कर जर्मनी को बराबरी पर ला दिया। मैट ने 57वें मिनट में फील्ड गोल किया तो टॉम को 58वें मिनट में पेनेल्टी स्ट्रोक मिला।
इसके बाद पेनेल्टी शूटआउट में जर्मन टीम 4-3 से विजयी रही। जर्मनी की टीम साल 2010 के बाद पहली बार सेमीफाइनल में पहुंची है। वहीं इंग्लैंड लगातार तीन बार - 2010, 2014, 2018 में सेमीफाइनलिस्ट रहने के बाद पहली बार क्वार्टर-फाइनल से बाहर हुई है।
वहीं नीदरलैंड्स की टीम ने अपने क्वार्टर-फाइनल मैच में दक्षिण कोरिया पर 5-1 से आसान जीत दर्ज की। डच टीम लगातार चौथी बार सेमीफाइनल में पहुंची है। साल 1998 में अपना आखिरी विश्व कप जीतने वाली नीदरलैंड्स की टीम 25 सालों के बाद खिताब जीतने की कोशिश में है।
साल 2006 में आखिरी बार दक्षिण कोरिया के रूप में आखिरी बार कोई एशियाई टीम विश्व कप के सेमीफाइनल में पहुंची थी, लेकिन उसके बाद से ही क्वार्टर-फाइनल में ही एशियाई टीमों का सफर खत्म हो जाता है। दक्षिण कोरिया ही क्वार्टर-फाइनल में इकलौती टीम के रूप में खेली थी। इस बार सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया और जर्मनी का सामना होगा जबकि दूसरे सेमीफाइनल में गत विजेता बेल्जियम और नीदरलैंड्स की टीमें खेलेंगी।
सेमीफाइनल मुकाबले 27 जनवरी को खेले जाएंगे। आज शाम 9वें से 16वें स्थान के क्लासिफिकेशन मैच होंगे जहां भारतीय टीम जापान से भिड़ेगी।