भारतीय महिला हॉकी टीम की जर्मनी के खिलाफ लगातार दूसरी हार

भारत बनाम जर्मनी
भारत बनाम जर्मनी

भारतीय महिला हॉकी टीम को जर्मनी के खिलाफ दूसरे मुकाबले में 0-1 की शिकस्‍त झेलनी पड़ी। रानी रामपाल के नेतृत्‍व वाली भारतीय महिला हॉकी टीम ने हालांकि पहले मैच की तुलना में काफी बेहतर प्रदर्शन किया, लेकिन वह हार को नहीं टाल सकी। याद दिला दें कि भारतीय महिला हॉकी टीम को जर्मनी के हाथों पहले मैच में 0-5 की शिकस्‍त झेलनी पड़ी थी। बहरहाल, दूसरे मैच में जर्मनी के लिए एकमात्र गोल 24वें मिनट में एमिली वोर्टमन ने किया। चार मैचों की सीरीज में जर्मनी ने 2-0 की बढ़त बना ली है। अब सीरीज का तीसरा मुकाबला मंगलवार को खेला जाएगा।

मिडफील्‍डर वोर्टमान ने दूसरे क्‍वार्टर की समाप्‍ति से 6 मिनट पहले शानदार गोल करके जर्मनी को 1-0 की बढ़त दिला दी थी। एक गोल से पिछड़ने के बाद भारतीय टीम ने जोरदार काउंटर किया और पेनल्‍टी कॉर्नर हासिल किया, लेकिन वह जर्मन डिफेंस को भेदने में कामयाब नहीं हुई।

जर्मनी के पास अपनी बढ़त दोगुनी करने का शानदार मौका आया था। तीसरे क्‍वार्टर में मेजबान टीम को पेनल्‍टी कॉर्नर मिला था, लेकिन भारत की मजबूत रक्षापंक्ति ने मेजबान टीम को गोल करने से वंचित कर दिया। चौथे क्‍वार्टर में भारतीय टीम ने जर्मनी को निराश किया क्‍योंकि मैच में तीसरी बार उसे पेनल्‍टी कॉर्नर मिला। मगर जर्मनी की टीम अपनी बढ़त बरकरार रखने में कामयाब रही।

भारतीय टीम की शर्मनाक हार

इससे पहले भारतीय महिला हॉकी टीम की जर्मनी दौरे की शुरूआत बेहद खराब रही। रानी रामपाल के नेतृत्‍व वाली भारतीय महिला हॉकी टीम को अपने पहले मैच में 0-5 की करारी शिकस्‍त झेलनी पड़ी। जर्मनी की तरफ से पिया मर्टेंस ने दो गोल किए। इसके अलावा लेना मिचेल, पॉलिन हींज और लिसा अल्‍टेनबर्ग ने एक-एक गोल दागा।

भारतीय महिला हॉकी टीम ने मैच में जोरदार शुरूआत करते हुए पहले ही मिनट में पेनल्‍टी कॉर्नर हासिल कर लिया था, लेकिन जर्मनी ने इस पर बेहतरीन बचाव किया। इसके बाद पहले हाफ में भारतीय महिला हॉकी टीम आक्रमण नहीं कर पाई।

जर्मनी ने गेंद पर कब्‍जा जमाया और गोल करने के कई मौके बनाए। 10वें मिनट में जर्मनी को सफलता मिली जब पिया मर्टेंस ने गोल दागकर स्‍कोर 1-0 कर दिया। चार मिनट बाद ही मर्टेंस ने एक और करारा प्रहार करके गोल दागा और पहले क्‍वार्टर में घरेलू टीम को 2-0 की बढ़त दिला दी।

दुनिया की नंबर-3 जर्मनी ने दूसरे क्‍वार्टर में भी दमदार प्रदर्शन जारी रखा। हालांकि, भारतीय टीम ने जल्‍द ही पेनल्‍टी कॉर्नर जरूर हासिल किया, लेकिन जर्मनी ने उसे गोल करने का मौका नहीं दिया। इसके बाद जर्मनी ने 20वें मिनट में अपनी बढ़त 3-0 कर ली जब लिना मिचेल ने गोल दागा। भारतीय टीम ने इसके बाद एक और गोल झेला और फिर ब्रेक पर गई। यह गोल मिडफील्‍डर पॉलिन हींज ने किया था।

पिछले महीने अर्जेंटीना दौरे पर भारतीय महिला हॉकी टीम ने आठ मैच खेले हैं, लेकिन एक भी में जीत दर्ज नहीं कर पाई है। कोविड-19 महामारी के बाद जब से हॉकी बहाल हुआ है, तब से रानी रामपाल के नेतृत्‍व वाली भारतीय टीम को पहली जीत की तलाश है।