Rio Olympics 2016 हॉकी: भारतीय टीम का भारतीय समयानुसार शेड्यूल, तारीख, सभी मैच

18वीं शताब्दी के अंत में जब आधुनिक ओलंपिक खेलों की शुरुआत हुई तो उसमें हॉकी एक महत्वपूर्ण खेल रहा है। भारतीय टीम ने भी हॉकी में कमाल का प्रदर्शन किया और अधिकतर ओलंपिक स्वर्ण पदक इसी खेल से मिले हैं। 1936 के बर्लिन गेम्स से लेकर 1980 के मास्को गेम्स तक इस खेल में भारतीय हॉकी टीम का ही दबदबा रहा था। मेजर ध्यानचंद और मोहम्मद शाहिद जैसे खिलाडियों के नाम इस खेल में अमर हो चुके हैं। अब जब विश्व के सबसे बड़े खेलों की तैयारी पूरी हो चुकी है, तो हम भी रियो ओलंपिक्स 2016 में होने वाले हॉकी मैचों पर एक नज़र डालते हैं। क्वालीफाई करने वाली सभी 12 टीमों को 6-6 के दो ग्रुप में बांटा गया है। पूल A......................पूल B ऑस्ट्रेलिया...............नीदरलैंड्स ग्रेट ब्रिटेन...................जर्मनी बेल्जियम...................अर्जेंटीना न्यूजीलैंड.......................भारत स्पेन...........................आयरलैंड ब्राजील.........................कनाडा इन सभी टीमों में से ब्राज़ील मेजबान होने के कारण अपने आप क्वालीफाई कर गयी। दिनांक पूल समय(IST) मैच 6 अगस्त B 18:30 ARG v NED B 19:30 IND v IRE A 21:00 BLG v GB A 22:00 AUS v NZ 7 अगस्त B 02:30 CAN v GER A 04:00 ESP v BRA 8 अगस्त A 01:30 GB v NZ B 02:30 NED v IRE A 04:00 BRA v BLG A 05:00 AUS v ESP B 19:30 GER v IND B 21:00 CAN v ARG 9 अगस्त A 18:30 NZ v ESP B 19:30 ARG v IND B 21:00 GER v IRE B 22:00 NED v CAN 10 अगस्त A 02:30 BRA v GB A 05:00 BLG v AUS 11 अगस्त A 04:00 NZ v BRA A 05:00 GB v AUS B 18:30 NED v IND B 19:30 IRE v CAN B 21:00 ARG v GER A 22:00 ESP v BLG 12 अगस्त B 21:00 IND v CAN B 22:00 GER v NED 13 अगस्त A 01:30 GB v ESP A 02:30 BLG v NZ B 04:00 IRE v ARG A 05:00 AUS v BRA 14 अगस्त (क्वार्टरफाइनल) 8:30 TBD v TBD 21:00 TBD v TBD 15 अगस्त (क्वार्टरफाइनल) 02:30 TBD v TBD 05:00 TBD v TBD 16 अगस्त (सेमीफाइनल) 20:30 TBD v TBD 17 अगस्त (सेमीफाइनल) 01:30 TBD v TBD 18 अगस्त (फाइनल) 20:30 TBD v TBD (कांस्य पदक) 19 अगस्त (फाइनल) 01:30 TBD v TBD (स्वर्ण पदक) लेखक: सुभायु, अनुवादक: सूर्यकांत त्रिपाठी

Edited by Staff Editor