Rio Olympics 2016: पी आर श्रीजेश होंगे पुरुष हॉकी टीम के कप्तान, सुशीला चानू के कंधों पर महिला टीम की कमान

रियो अलंपिक के लिए 10 सदस्यीय भारतीय पुरुष हॉकी टीम और महिला हॉकी टीम का ऐलान कर दिया गया है। दोनों ही टीमों की घोषणा हॉकी इंडिया ने दिल्ली में एक कार्यक्रम के दौरान की, जहां बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह और बीसीसीआई अध्यक्ष अनुराग ठाकुर भी मौजूद थे। भारतीय पुरुष टीम की कमान गोलकीपर श्रीजेश के कंधो पर होगी, इस टीम में पूर्व कप्तान सरदार सिंह के साथ साथ स्टार खिलाड़ी रुपिंद्र पाल सिंह और वी आर रघुनाथ भी शामिल हैं। फॉर्वर्ड की ज़िम्मेदारी अनुभवी एस वी सुनील, आकाशदीप सिंह, मंदीप सिंह और निकिन थिमैया पर होगी। हाल ही में खेली गई चैंपियंस ट्रॉफ़ी में कुछ आसान से मौक़े गंवाने वाले रमनदीप सिंह भी इस टीम में जगह बना पाने में क़ामयाब रहे। तो वहीं प्रदीप मोरे और विरास दहिया को अतिरिक्त खिलाड़ी के तौर पर जगह दी गई है। दूसरी तरफ़ महिला टीम की कमान सुशीला चानू के कंधों पर होगी, इससे पहले रीतू रानी को नेश्नल कैंप के दौरान व्यवहारिक मुद्दों की वजह से टीम से बाहर कर दिया गया था। इस टीम में फॉर्वर्ड की ज़िम्मेदारी निभाएंगी रानी रामपाल, वंदना कटारिया, लिलिमा मिंज़ और पूनम रानी। तो वहीं डिफेंस में होंगी सुनिता लकड़ा, सुशीला चानू और दीप ग्रेस एक्का। रजनी एतिमरपू और ललरुअत फ़ेली रिज़र्व की भूमिका में टीम में रहेंगी। दोनों टीम इस प्रकार हैं: पुरुष हॉकी टीम: पी आर श्रीजेश (कप्तान और गोलकीपर), रुपिंद्र पाल सिंह, कोठाजीत सिंह, सुरेंद्र कुमार, हरमनप्रीत सिंह, वी आर रघुनाथ, एस के उथप्पा, देवेंद्र वालमिकी, मनप्रीत सिंह, चिंगलान सिंह, सरदार सिंह, एस वी सुनील, आकाशदीप सिंह, दानिश मुजतबा, निकिन थिमैया और रमनदीप सिंह महिला हॉकी टीम: सविता पूनिया (गोलकीपर), सुनिता लकड़ा, सुशीला चानू (कप्तान), दीप ग्रेस एक्का, नमिता टोप्पो, दीपिका ठाकुर, मोनिका, नवजोत कॉर, रेणुका यादव, अनुराधा देवी, निक्की प्रधान, पूनम रानी, वंदना कटारिया, रानी रामपाल, प्रीति दुबे, लिलिमा मिंज़