'आराम' सम्बंधी चयन समिति के फैसले से सरदार खुश

IANS

अगले महीने लंदन में होने वाली अंतर्राष्ट्रीय हॉकी संघ (एफआईएच) चैम्पियंस ट्रॉफी के लिए 18 सदस्यीय भारतीय टीम की घोषणा मंगलवार को हुई। इस प्रतियोगिता का आयोजन 10 से 17 जून के बीच होगा। श्रीजेश को 18 सदस्यीय भारतीय हॉकी टीम का कप्तान बनाए जाने के कदम की प्रशंसा करते हुए सरदार ने कहा कि यह हॉकी इंडिया की आवर्तन नीति (रोटेशन पालिसी) का हिस्सा है और आगामी ओलम्पिक खेलों को ध्यान में रखते हुए चर्यनकर्ताओं ने जो भी फैसला किया है, उससे वह बहुत खुश हैं। सरदार ने आईएएनएस को बताया, "वरिष्ठ खिलाड़ियों को आराम देने का फैसला चयनकर्ताओं का है और मैं इससे खुश हूं। मैं कुछ समय से लगातार खेलता रहा हूं। सुल्तान अजलान शाह कप में श्रीजेश को आराम दिया गया था और यह आवर्तन नीति का हिस्सा है।" उन्होंने कहा, "लगातार टूर्नामेंट खेलना खिलाड़ियों को शारीरिक रूप से थका देता है और इसलिए उन्हें थोड़े समय के लिए आराम की जरूरत होती है। इन टूर्नामेंटों से अधिक महत्वपूर्ण ओलम्पिक है।" स्ट्राइकर एस.वी. सुनील को इस टीम में भी उपकप्तान बनाया गया है और साथ ही इसमें वी.आर. रघुनाथ, कोथाजीत सिंह, एस.के. उथप्पा और आकाशदीप जैसे वरिष्ठ अनुभवी खिलाड़ी शामिल हैं। रघुनाथ और आकाशदीप को हालांकि, अप्रैल में हुए अजलान शाह कप के लिए भारतीय टीम में शामिल नहीं किया गया था। भारतीय हॉकी टीम के 29 वर्षीय खिलाड़ी सरदार ने कहा कि भारतीय टीम में युवा और अनुभवी खिलाड़ियों का मिश्रण है और कोच रोलेंट ओल्टमंस के लिए युवा खिलाड़ियों की क्षमता देखने का अच्छा अवसर है। सरदार ने कहा, "टीम काफी संतुलित है और आशा है कि कोच इस टूर्नामेंट के दौरान कुछ प्रतिभाशाली युवा खिलाड़ियों को पहचानें।" भुवनेश्वर में 2014 चैम्पियंस ट्रॉफी में भारत को चौथा स्थान प्राप्त हुआ था और लंदन में होने वाले टूर्नामेंट में टीम का लक्ष्य पदक हासिल करने का होगा। --आईएएनएस

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications