भारतीय पुरुष हॉकी टीम के हेड कोच ग्राहम रीड ने कहा कि पिछले महीने कोविड-19 पॉजिटिव निकले 6 खिलाड़ी ठीक होने के बाद टीम के साथ जुड़ चुके हैं और सभी अपनी पूरी फिटनेस हासिल करने के करीब हैं। भारतीय हॉकी टीम के कप्तान मनप्रीत सिंह, सुरेंदर कुमार, जसकरण सिंह, वरुण कुमार, कृष्ण बहादुर पाठक और मंदीप सिंह 17 अगस्त को बेंगलुरु के अस्पताल से डिस्चार्ज हुए थे और टीम के साथ जुड़ने से पहले कुछ समय क्वारंटीन रहे।
ग्राहम रीड ने हॉकी इंडिया द्वारा आयोजित वेबीनार के दौरान कहा, 'हॉकी खिलाड़ी टीम के साथ जुड़ चुके हैं और वो लोग वहीं काम कर रहे हैं, जो अन्य खिलाड़ी कर रहे हैं। अन्य लोगों के ट्रेनिंग शुरू करने के दो से तीन सप्ताह बाद यह खिलाड़ी भी जुड़े। इन खिलाड़ियों ने धीमी शुरूआत की, लेकिन अब पूरी फिटनेस हासिल करने के करीब हैं।'
ग्राहम रीड ने आगे कहा, 'यह गंभीर बीमारी है। आपको लग सकता है कि आप ठीक हैं, लेकिन सच्चाई इससे अलग है। इसलिए मैं खुश हूं कि टेस्ट पूरे कर लिए गए हैं। बीमारी का पता चला और उनका पर्याप्त उपचार कराया गया।'
ग्राहम रीड ने बताई 6 हॉकी खिलाड़ियों की कैसी है सेहत
यह पूछने पर कि 6 हॉकी खिलाड़ियों की वर्तमान स्थिति क्या है तो ग्राहम रीड ने कहा, 'हम इस सप्ताह खिलाड़ियों का शेष टीम के साथ परीक्षण कर रहे हैं। हम बहुत खुश हैं कि ये खिलाड़ी फिटनेस पर खरे उतर रहे हैं, लेकिन अभी पूरी फिटनेस स्तर हासिल करने में इन्हें समय लगेगा।'
ग्राहम रीड ने कहा कि सभी खिलाड़ी अगले चार से पांच सप्ताह में पूरी ट्रेनिंग का हिस्सा होंगे। उन्होंने कहा, 'हम अभी बेसिक्स पर काम कर रहे हैं। खिलाड़ी आपस में मैच खेलेंगे और उम्मीद है कि अगले चार से पांच सप्ताह में पूरी ट्रेनिंग में आएंगे। मगर अंतरराष्ट्रीय मैच अभी नहीं होते दिख रहे हैं।'
बता दें कि भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) के बेंगलुरु सेंटर में 19 अगस्त से पुरुष और महिलाओं का राष्ट्रीय कैंप आयोजित किया जा रहा है। महिला टीम के कोच सोएर्ड मारिजने ने खिलाड़ियों को चोट से बचने की चेतावनी दी है।
उन्होंने कहा, 'आपको धैर्य रखना होगा। आप तुरंत पूरी फिटनेस हासिल नहीं कर सकते। इसमें लंबा समय लगता है। आपको बिना चोट के इससे उबर कर आना है।' उन्होंने कहा कि खिलाड़ियो को पूरी फिटनेस हासिल करने में चार से पांच सप्ताह का समय लगेगा ताकि प्रतिस्पर्धी मैच खेलने को तैयार हो सकें।
ग्राहम रीड ने कहा कि उन्होंने जर्मनी और बेल्जियम टीम के खिलाड़ियों व कोच से एसओपी के बारे में बातें की और एफआईएच प्रो लीग मुकाबलों के शुरू होने की बात की।