Commonwealth Games 2022 में जुडो के 48 kg वर्ग में भारत की सुशीला देवी लिक्माबम ने सिल्वर मेडल जीत लिया है। फाइनल में दक्षिण अफ्रीका की माइकला वाइटबोई और सुशीला के बीच काफी रोमांचक मुकाबला हुआ और अंत तक कोई भी जुडोका स्कोर नहीं कर सकी थीं। हालाँकि वाइटबोई ने गोल्डन स्कोर करके स्वर्ण पदक पर कब्ज़ा कर लिया।
राउंड ऑफ 16 में बाई मिलने के बाद सुशीला ने क्वार्टरफाइनल में मलावी की हैरियट बोनफेस को हराया। इसके बाद सेमीफाइनल में उन्होंने मॉरिशस की प्रिस्किला मोरंड को मात दी।
जुडो में यह कॉमनवेल्थ गेम्स में भारत का कुल मिलाकर नौवां पदक और चौथा रजत पदक है। साथ ही 2022 कॉमनवेल्थ गेम्स में वेटलिफ्टिंग के अलावा यह भारत का पहला पदक है।
Edited by Prashant