Commonwealth Games 2022 में जुडो के +78 kg वर्ग में भारत की तूलिका मान ने सिल्वर मेडल जीत लिया है। फाइनल में स्कॉटलैंड की सारा एडलिंगटन ने तूलिका को एकतरफा मुकाबले में हराया, लेकिन फाइनल में प्रवेश करते ही तूलिका ने पदक पक्का कर लिया था। जुडो में यह कॉमनवेल्थ गेम्स में भारत का कुल मिलाकर 11वां पदक और पांचवां रजत पदक है। 2022 कॉमनवेल्थ गेम्स में भारत की तरफ से जुडो में 6 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया, जिसमें तीन ने पदक पर कब्ज़ा किया।
तूलिका मान को राउंड ऑफ 16 में बाई मिला था और उसके बाद क्वार्टरफाइनल में उन्होंने मॉरिशस की ट्रेसी डरहन को एकतरफा मुकाबले में हराया। सेमीफाइनल में तूलिका ने न्यूजीलैंड की सिडनी एंड्रूज को मात दी थी। हालाँकि फाइनल में हार की वजह से स्वर्ण पदक जीतने की उम्मीदों को झटका लगा।