गुजरात में हो रहे 36वें राष्ट्रीय खेलों में कई नामचीन खिलाड़ी अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर रहे हैं। बर्मिंघम कॉमनवेल्थ खेलों में जूडो का सिल्वर मेडल जीतने वाली तुलिका मान ने नेशनल गेम्स में 78+ किलो भार वर्ग का गोल्ड जीत लिया है। दिल्ली के लिए खेलते हुए तुलिका ने महिलाओं की स्पर्धा के फाइनल में पंजाब की कंवर प्रीत कौर को फाइनल में हराकर पहला स्थान हासिल किया।
शुक्रवार को हुए जूडो के मुकाबलों में पहले दौर में तुलिका ने गुजरात की पूर्णिमा गणेशभाई झा को 1-0 से हराया। दूसरे दौर में तुलिका ने मणिपुर की उमा चौहान पर जीत दर्ज की। सेमिफाइनल में हरियाणा की नूतन शर्मा को हराते हुए तुलिका ने गोल्ड मेडल राउंड में स्थान पक्का किया। फाइनल में पंजाब की कंवर प्रीत ने तुलिका को कड़ी टक्कर दी, लेकिन वो तुलिका से पार नहीं पा सकी। स्पर्धा में रेपेचाज के जरिए महाराष्ट्र की अपूर्वा पाटिल और हरियाणा की आरती शर्मा ने ब्रॉन्ज मेडल हासिल किए।
वहीं महिलाओं की 63 किलोग्राम भार वर्ग स्पर्धा का गोल्ड मणिपुर की सुनिबाला देवी ने जीता। दिल्ली की मेघा टोकस को सिल्वर मेडल मिला जबकि उत्तराखण्ड की उन्नति शर्मा और हरियाणा की पूजा ने ब्रॉन्ज मेडल जीते।
पुरुषों में 60 किलोग्राम भार वर्ग में उत्तर प्रदेश के विजय कुमार यादव ने दिल्ली के हर्ष सिंह को हराकर गोल्ड मेडल हासिल किया। उत्तराखण्ड के सचिन रावत और हरियाणा के आशीष सांगवान को रेपेचाज में ब्रॉन्ज मेडल मिले। 66 किलोग्राम वेट कैटेगरी में सर्विसेस के रोमेन सिंह ने गोल्ड जीता। दिल्ली के आयुष मावारी को सिल्वर मेडल मिला।
फिलहाल राष्ट्रीय खेलों की अंक तालिका में सर्विसेज ने 41 गोल्ड, 30 सिल्वर और 27 ब्रॉन्ज के साथ कुल 98 पदक जीतकर पहला स्थान कायम रखा है। दूसरे नंबर पर काबिज हरियाणा सर्विसेज से काफी पीछे है। हरियाणा के पास 29 गोल्ड, 23 सिल्वर और 23 ब्रॉन्ज हैं। महाराष्ट्र 26 गोल्ड लेकर तीसरे स्थान पर है।