2 टीमें जिन्होंने Pro Kabaddi League का खिताब दो या उससे ज्यादा बार जीता

Pro Kabaddi League
PKL का खिताब किन टीमों ने सबसे ज्यादा बार जीता? (Photo: Pro Kabaddi League)

Teams won PKL title twice or More: प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi League) के 10 सीजन समाप्त हो चुके हैं और 11वें सीजन की शुरुआत 18 अक्टूबर से होने वाली है। 10 सीजन में अभी तक 7 टीमों ने PKL की ट्रॉफी को जीता है और 5 टीमें ऐसी हैं जोकि एक बार भी यह कारनामा नहीं कर पाई है। इन 7 टीमों में से दो टीमें ऐसी हैं जिन्होंने दो या उससे ज्यादा बार PKL को जीता है। इस आर्टिकल में हम आपको उन्हीं दो टीमों के बारे में बताने वाले हैं।

#) Pro Kabaddi League की ट्रॉफी जयपुर पिंक पैंथर्स ने दो बार जीती है

जयपुर पिंक पैंथर्स ने Pro Kabaddi League जीतने का कारनामा दो बार किया है। उन्होंने सबसे पहले यह ट्रॉफी डेब्यू सीजन में जीती थी और इसके बाद सीजन 9 में भी यह कारनामा वो कर चुके हैं। PKL सीजन 1 में नवनीत गौतम की कप्तानी में जयपुर पिंक पैंथर्स ने जबरदस्त प्रदर्शन करके दिखाया और फाइनल में उनका सामना यू मुंबा से हुआ था। यहां उन्होंने मुंबई को 35-24 से हराते हुए इतिहास रचा था।

इसके बाद लंबे इंतजार के बाद जयपुर पिंक पैंथर्स ने दूसरी बार टाइटल सीजन 9 में जीता था। सुनील कुमार की कप्तानी में पिंक पैंथर्स ने डॉमिनेट किया था और वो सबसे खतरनाक टीम में से एक भी थी। 9वें सीजन के फाइनल में उनका मुकाबला पुनेरी पलटन के खिलाफ हुआ था। जयपुर ने पुणे को रोमांचक फाइनल में 33-29 से हराते हुए दूसरी बार ट्रॉफी जीती।

youtube-cover

#) पटना पाइरेट्स ने लगातार तीन बार जीती है Pro Kabaddi League की ट्रॉफी

Pro Kabaddi League का खिताब सबसे ज्यादा बार पटना पाइरेट्स ने जीता है। उन्होंने खिताबी जीत की हैट्रिक लगाते हुए इतिहास के पन्नों में अपना नाम दर्ज कराया था। पटना सबसे पहली बार फाइनल में तीसरे सीजन में पहुंची थी, जहां मनप्रीत सिंह की कप्तानी में उन्होंने फाइनल में यू मुंबा को 31-28 से हराते हुए ट्रॉफी जीती थी। इसके बाद चौथे सीजन में टीम की कप्तानी धर्मलाज चेरलाथन ने की थी।

चौथे सीजन के फाइनल में टीम का सामना जयपुर पिंक पैंथर्स से हुआ था और उन्होंने इस मैच को 37-29 से जीता था। 5वें सीजन में टीम की कप्तानी परदीप नरवाल ने की और एक बार फिर पाइरेट्स ने फाइनल तक का सफर तय किया। इस बार उनके सामने गुजरात जायंट्स थी और पटना ने 55-38 से जीत दर्ज करते हुए ट्रॉफी जीतने की हैट्रिक लगाई। यह रिकॉर्ड अभी भी उनके नाम हैं।

youtube-cover

Quick Links

Edited by मयंक मेहता
App download animated image Get the free App now