3 Big Defenders Flopped In Noida Leg PKL 11 : प्रो कबड्डी लीग के 11वें सीजन का सफर अब अपने अंतिम पड़ाव की तरफ बढ़ चुका है। दो लेग समाप्त हो चुके हैं और अब पुणे में तीसरा और आखिरी लीग खेला जाना है। हाल ही में नोएडा लेग का समापन हुआ है। इस लेग के दौरान कई सारे खिलाड़ियों ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया तो वहीं कुछ खिलाड़ी ऐसे रहे जो बुरी तरह से फ्लॉप रहे। ये खिलाड़ी इस लेग में उम्मीदों के हिसाब से परफॉर्म नहीं कर पाए।
हम आपको बताते हैं कि वो तीन बड़े डिफेंडर कौन से हैं जिनका परफॉर्मेंस नोएडा लेग के दौरान उतना अच्छा नहीं रहा और वो बुरी तरह फ्लॉप रहे।
3.सौरभ नांदल (बेंगलुरु बुल्स)
बेंगलुरु बुल्स का प्रदर्शन इस सीजन काफी खराब रहा है। टीम ने अभी तक 15 मैच खेले हैं जिसमें से उन्हें मात्र 13 ही मैचों में जीत मिली है। इसकी एक बड़ी वजह उनका खराब डिफेंस भी रहा है। सौरभ नांदल जैसे दिग्गज डिफेंडर बुरी तरह फ्लॉप रहे हैं। वो ना तो हैदराबाद लेग के दौरान कुछ खास प्रदर्शन कर पाए थे और ना ही नोएडा लेग में कोई कमाल दिखा पाए। इसी वजह से सौरभ नांदल के 14 मैच में सिर्फ 25 ही टैकल पॉइंट अभी तक हैं।
2.नितेश कुमार (बंगाल वारियर्स)
बंगाल वारियर्स के दिग्गज राइट कॉर्नर स्पेशलिस्ट नितेश कुमार इस सीजन बुरी तरह फ्लॉप रहे हैं। नितेश कुमार के नाम एक सीजन में सबसे ज्यादा 100 टैकल पॉइंट लेने का रिकॉर्ड है। हालांकि इस सीजन वो एक-एक पॉइंट के लिए तरस रहे हैं। नोएडा लेग के दौरान उन्होंने मात्र एक ही मैच में बेहतर खेल दिखाया था और बाकी में बुरी तरह फ्लॉप रहे। इसी वजह से नितेश कुमार के अभी तक 13 मैचों में सिर्फ 28 ही पॉइंट्स हैं। सबसे ज्यादा टैकल पॉइंट के मामले में वो टॉप-25 खिलाड़ियों में भी नहीं हैं।
1.सुरजीत सिंह (जयपुर पिंक पैंथर्स)
सुरजीत सिंह प्रो कबड्डी लीग इतिहास के दूसरे सबसे सफल डिफेंडर हैं। उन्होंने अपने करियर में 450 से ज्यादा टैकल पॉइंट हासिल किए हैं। हालांकि इस सीजन जयपुर पिंक पैंथर्स की तरफ से खेलते हुए उन्होंने काफी निराश किया है। सुरजीत सिंह ने 15 मैच खेले हैं और इस दौरान सिर्फ 28 पॉइंट ही हासिल किए हैं। प्रति मैच उनका औसत 2 का भी नहीं रहा है। नोएडा लेग में भी वो बुरी तरह से फ्लॉप रहे और इसी वजह से जयपुर को कुछ मैचों में हार का भी सामना करना पड़ा।