Big Players Can Won Trophy First time PKL 11: प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi League) का 11वां सीजन 18 अक्टूबर से शुरु होने जा रहा है। इस दौरान सभी टीमें अपने प्रदर्शन को लेकर जबरदस्त अभ्यास कर रही हैं। साथ ही कई बड़े खिलाड़ी भी हैं, जो अपनी पहली PKL जीत की राह तलाशने में लगे हुए हैं। बीते कई सीजन से Pro Kabaddi League का हिस्सा होने के बावजूद भी इन्हें अभी तक खिताब जीतने में सफलता नहीं मिली है। ऐसे में आज हम आपको बताने जा रहे हैं 3 ऐसे खिलाड़ियों के बारे में जो पहली बार PKL चैंपियन बन सकते हैं।
Pro Kabaddi League 11 में पहली बार चैंपियन बन सकते हैं यह 3 बड़े खिलाड़ी
3. सिद्धार्थ देसाई
Pro Kabaddi League के 6वें सीजन में यू मुम्बा टीम से अपना डेब्यू करने वाले रेडर सिद्धार्थ देसाई का अबतक का प्रदर्शन बेहद शानदार रहा है। हालांकि, अबतक 3 टीमों का हिस्सा रहने के बावजूद वह एक बार भी PKL चैंपियन नहीं बन पाए हैं। बीते सीजन हरियाणा स्टीलर्स फाइनल खेली थी, लेकिन चैंपियन नहीं बन पाई थी। सिद्धार्थ ने अपने करियर में कुल 80 मुकाबले खेलते हुए 693 रेड पॉइंट्स हासिल किए हैं। PKL 11 में वो दबंग दिल्ली केसी का हिस्सा हैं, जोकि चैंपियन बनने की प्रबल दावेदार में से एक है। ऐसे में सिड देसाई का चैंपियन बनने का सपना इस सीजन पूरा हो सकता है।
2. विकास कंडोला
रेडर विकास कंडोला ने PKL सीजन-4 में दबंग दिल्ली केसी के लिए अपने करियर की शुरुआत की थी। वहीं, PKL 10 में बेंगलुरु बुल्स के खेलते नजर आए विकास अब आगामी Pro Kabaddi League के 11वें सीजन में जयपुर पिंक पैंथर्स का हिस्सा हैं। विकास ने अपने लीग करियर के दौरान 120 मैचों में कुल 800 रेड पॉइंट्स हासिल किए हैं। इस दौरान वह कुल 3 टीमों के लिए खेल चुके हैं। लगातार शानदार प्रदर्शन के बावजूद बदकिस्मत रहने वाले विकास कंडोला PKL 11 में मजबूत जयपुर पिंक पैंथर्स के लिए खेलते हुए पहली बार खिताबी जीत हासिल कर सकते हैं।
1. सुरजीत सिंह
PKL 10 में बेंगलुरु बुल्स का हिस्सा रहे सुरजीत सिंह अब लीग के 11वें सीजन में जयपुर पिंक पैंथर्स की ओर से खेलते नजर आएंगे। Pro Kabaddi League के तीसरे सीजन में बंगाल वॉरियर्स से अपना डेब्यू करने वाले सुरजीत सिंह PKL इतिहास के दूसरे सबसे सफल डिफेंडर हैं। सुरजीत के नाम 148 मैचों में 404 टैकल पॉइंट्स हैं। PKL में कुल 6 टीमों के लिए खेलने के बावजूद एक बार भी ट्रॉफी हासिल करने में असफल रहे दिग्गज सुरजीत अब जयपुर पिंक पैंथर्स के लिए अपनी पहली खिताबी जीत दर्ज कर सकते हैं।